दमोह: सिंगौरगढ़ क्षेत्र के विकास के लिये 26 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई!
दमोह। केन्द्रीय संस्कृति एवं पर्यटन राज्यमंत्री प्रहलाद पटैल ने बताया कि सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक विरासत के संरक्षण और संवर्धन के लिये गुरूवार का दिन महत्वपूर्ण रहा। केन्द्रीय पैट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने सिंगौरगढ़ (Singorgarh) क्षेत्र के विकास कार्यो के लिये 26 करोड़ की राशि स्वीकृत की है, इसके लिये प्रहलाद पटैल (Prahlad Patel) ने धर्मेन्द्र प्रधान का आभार जताया है।
आपको बता दें कि इस संबंध में एक महत्वपूर्ण बैठक दिल्ली में आयोजित की गई थी, जिसमें पैट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय के अधिकारियों सहित जिला कलेक्टर तरूण राठी (Collector Tarun Rathi) ने भी अपनी सहभागिता निभाई हैं।