दमोह सहकारी समिति के मैनेजर को सागर लोकायुक्त की टीम ने 1200 की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया

दमोह। दमोह जिले के तेंदूखेड़ा के धान खरीदी केंद्र प्रभारी को आज लोकायुक्त पुलिस ने एक हजार दो सौ रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। सागर लोकायुक्त पुलिस सूत्रों के अनुसार दमोह जिले की तेंदूखेड़ा के धान खरीदी केंद्र पर धान तुलाई किए जाने को लेकर किसानों को परेशान किया जा रहा था।
इसी क्रम में ग्राम चौरई निवासी भीम घोषी की 40 क्विंटल धान तुलाई के लिए दो हजार रुपए की रिश्वत मांगी जा रही थी, जिस पर एक हजार दो सौ रुपए में समझौता हुआ था। इस पर भीम सिह द्वारा लोकायुक्त सागर में शिकायत किए जाने पर खरीदी केंद्र प्रभारी डोमल साहू को यह रिश्वत लेते पकड़ा गया।