दमोह विधानसभा उपचुनाव के लिए मंत्री भूपेन्द्र सिंह को बनाया गया प्रभारी
दमोह। दमोह जिले के आगामी विधानसभा उपचुनाव के लिए बीजेपी ने मध्यप्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह को प्रभारी नियुक्त किया है। इसकी अधिकारिक घोषणा एमपी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने की।
आपको बता दें की कांग्रेस से विधायक रहे राहुल सिंह लोधी ने उपचुनाव की वोटिंग से 8 दिन पहले कांग्रेस पार्टी छोड़ दी थी। उन्होंने प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा को सुबह इस्तीफा सौंपा और इसके 1 घंटे बाद ही भाजपा में शामिल हो गए थे।