दमोह: महिला बैंककर्मी ने लगाई फांसी सुसाइड नोट मे लिखा- ‘मैं थक गई हूं!’
दमोह। शहर के सागर नाका चौकी समीप प्रेम नगर कॉलोनी निवासी इलाहाबाद बैंक में कार्यरत महिला क्लर्क ने अपने फ्लैट में खुदकुशी कर ली है, यह महिला भोपाल की रहने वाली बताई जा रही हैं जो दमोह में नौकरी के लिए अकेले रहती थी, महिला बैंककर्मी का 4 साल पहले तलाक हो गया था तलाक के चार साल बाद महिला बैंककर्मी अपने घर में फंदे से लटकी मिली है।
महिला के कमरे से एक सुसाइड नोट भी मिला है,जिसमें उसने लिखा है “कि मैं अब थक गई हूं” घटना की सूचना मिलते ही देहात थाना पुलिस पहुंच कर जांच शुरू कर दी है।