दमोह। देहात थाने पुलिस ने कार्रवाई करते हुए किल्लाई गांव में दबिश देकर बड़ी मात्रा में कच्ची अवैध लहान शराब पकड़कर नष्ट कराई है।
दरसअल पुलिस किल्लाई गांव से अवैध शराब का कारोबार करने वालो पर लगातार कार्रवाई कर रही है, देहात थाना टीआई दीपक खत्री ने स्थानीय ग्रामीणों को समझाइश दी है।