दमोह जिले में नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया!
दमोह। पूरे देश में दुष्कर्म की घटनाएं सामने आ रही वहीं दमोह ज़िले के गैसाबाद थाना क्षेत्र में एक कक्षा दसवीं की नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म का मामला सामने आया है दुष्कर्म के दौरान पीड़िता का वीडियो भी बनाया गया है।
पीड़िता ने परिजनों के साथ इस पूरे मामले की शिकायत गैसाबाद थाने में दर्ज कराई है जिसके बाद दोनों आरोपियो पर दुष्कर्म, पास्को एक्ट एवं आईटी एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक आरोपी ने पीड़िता के साथ कल दुष्कर्म किया तभी एक नाबालिग आरोपित ने पूरी घटना का वीडियो भी बना लिया और उसे कल शाम को सोशल मीडिया पर अपलोड कर वायरल कर दिया।
वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने अबतक 35 लोगों को अरेस्ट में लिया है इनके द्वारा सोशल मीडिया पर वीडियो एक दूसरे को भेजा गया था। दुष्कर्म करने वाले दोनों आरोपी छात्र बताए जा रहे हैं जिसमें से एक बालिग है और दूसरा नाबालिग है। SDOP नितेश पटेल ने बताया की इसकी जांच जारी है।