दमोह। Damoh Bus-Truck Accident: जबलपुर स्टेट हाईवे पर गुरुवार की सुबह दस बजे के करीब जबेरा की विदारी की घाटी यात्री बस व ट्राला की भिड़ंत हो गई। इस भीषण सड़क हादसे में बस में सवार 70 के करीब यात्री घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके जानकारी के अनुसार राधा कंपनी की बस दमोह से जबलपुर की ओर जा रही थी जिसमें करीब 70 यात्री सवार थे। वहीं ट्राला जबलपुर से दमोह की ओर जा रहा था तभी विदारी घाटी की मोड़ यह हादसा हो गया जिससे अफरातफरी मच गई।
40 के तकरीबन यात्रियों का जबेरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया है। हादसे की सूचना मिलते हो जबेरा टीआई कमलेश तिवारी घटना स्थल पर पहुंच गए और पुलिस बल के साथ वस में सवार यात्रियों को निकाला जा रहा है। वहीं ट्राला में फंसे चालक व क्लीनर को जेसीबी से निकाला गया है।
ये भी पढ़ें: दमोह बस स्टैंड में लगी बसों में भीषण आग, 7 बसें जलकर हुई खाक