दमोह के सुभाष कॉलोनी मे दलित के घर भोजन करेंगे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान!
![]() |
फ़ाइल फ़ोटो |
दमोह। CM Shivraj in Damoh Live Updates: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 17 फरवरी को 150 करोड़ रूपये लागत के निर्माण कार्यों का भूमि पूजन ओर लोकार्पण करेंगे। वहीं सीएम शिवराज बीजेपी नेता पदाधिकारियों की एक बैठक में शामिल होंगे।
इसके बाद पुलिस ग्राउंड पर आयोजित एक जनसभा को संबोधित करेंगे,इस जनसभा में वे सरकारी योजनाओं से लाभांवित हितग्राहियों को सम्मानित करेंगे।
इसके अलावा मुख्यमंत्री शिवराज सिविल वार्ड 6 (सुभाष कॉलोनी) में मन्नूलाल अहिरवार दलित के घर जाकर भोजन करेंगे। आपको बता दे कि पीएम आवास योजना के अंतर्गत हितग्राही मन्नू लाल अहिरवाल के घर का चयन किया गया है, लेकिन हितग्राही मन्नू लाल को पीएम आवास की तीसरी किस्त अभी तक नहीं मिल पाई है।
मन्नू लाल ने स्वयं 1 लाख रुपए घर्च कर मकान का अधूरा कार्य पूरा कराया है। फ़िर भी मन्नू लाल का परिवार मुख्यमंत्री के घर आने और भोजन करने कि बात से बहुत खुश उन्होंने कहा कि ये मेरे परिवार के लिए सौभाग्य की बात हैं कि मुख्यमंत्री स्वयं उनके यहां आकर भोजन करेंगे।