दमोह के मानस भवन में अयोजित हुआ वैक्शीनेशन का महा अभियान सभी ने लिया वैक्शीनेशन कराने का संकल्प
दमोह। आज 21 से 30 जून तक राज्य शासन एवं मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार दमोह जिले में भी वैक्सीनेशन का महाअभियान चलाया जा रहा हैं। पिछले दो दिन से लगातार जिले मे सभी जगह इस महाअभियान का प्रचार-प्रसार किया जा रहा हैं। जिन्होंने भी अपना वैक्सीनेशन नही करवाया हैं, उन सभी लोगो को महाअभियान में सम्मिलित करने का प्रयास किया जा रहा हैं। आज महा-अभियान का पहला दिन हैं, 126 सेंटर जिले में बनाये गये हैं, सभी सेंटर पर वैक्सीनेशन कैंप आयोजित किये जा रहे हैं, ग्रामीण क्षेत्रों मे 21 सेंटर संचालित किये जा रहे हैं, ब्लॉक एवं ग्राम स्तर पर 105 सेंटर आज वैक्सीनेशन किया जा रहा हैं।
यह बात आज स्थानीय मानस भवन में आयोजित वैक्सीनेशन महा-अभियान की शुरूआत के दौरान कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य ने कही। इस वेक्शीनेशन महा-अभियान का शुभारंभ महारानी लक्ष्मीबाई एवं महात्मा गाँधी के चित्र समक्ष वेयरहॉसिंग एवं लॉजिस्टिक कार्पोरेशन अध्यक्ष राहुल सिंह, विधायक अजय टण्डन, प्रभारी अधिकारी सचिव मध्यप्रदेश शासन विवेक पोरवाल, कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य, सीईओ जिला पंचायत अजय श्रीवास्तव, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रीतम लोधी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष मनु मिश्रा, सांसद प्रतिनिधि आलोक गोस्वामी एवं नरेन्द्र बजाज, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मालती असाटी एवं अन्य जनप्रतिनिधि ने द्वीप प्रजव्वलित एवं पुष्प अर्पित कर किया । कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वाथ्य अधिकारी डॉ.संगीता त्रिवेदी एवं सिविल सर्जन डॉ.ममता तिमोरी ने सभी अतिथियों का स्वागत तुलसी का पौधा भेंट कर किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुये कलेक्टर चैतन्य ने कहा लोग केवल आधार कार्ड लेकर आकर अपना वैक्सीनेशन करवा सकते हैं, जिनका मौके पर रजिस्ट्रेशन करके उन्हें वैक्सीन लगाया जा सकेगा। उन्होंने कहा सभी सेंटर पर कल रात को ही वैक्सीनेशन पहुँच चुकी हैं, जिले में बहुत अच्छे परिणाम अभी तक आ रहे हैं, लोग रूचि लेकर अपना वैक्सीनेशन करवा रहे हैं। उन्होंने कहा आज अधिकतर सेंटर ग्रामीण क्षेत्रों मे खोले गये हैं, इनमें हिण्डोरिया, जबेरा और पटेरा शामिल हैं साथ ही कल तेंदूखेड़ा, पथरिया एवं बटियागढ़ मे खोले जायेगें।
उन्होंने आग्रह करते हुये कहा कि लोगो को अवगत कराए सभी जगह लोग वैक्सीनेशन करवाने आगे आये, केवल 5 केटेगरी के लोगो का अपना वैक्सीनेशन नही करवाना हैं, इसके बारे में भी सभी लोगो को ज्यादा से ज्यादा अवगत कराए। उन्होंने कहा सभी को अवगत कराना है कि कोरोना महामारी से बचने के लिए, अपने और अपने परिवार को बचाने के लिए वैक्सीनेशन ही एक रास्ता हैं, वैक्सीन अवश्य लगवाए।
उन्होंने कहा अगले 10 दिन तक यही प्रयास रहेगा कि दमोह जिले मे लगभग-लगभग 80 हजार वैक्सीनेशन हो जाये, आज लगभग 13000 वैक्सीन लगाने का प्रयास रहेगा, अभी तक जिले मे लगभग 01 लाख 67 हजार वैक्सीनेशन किया जा चुका हैं। श्री चैतन्य ने कहा प्रत्येक ब्लॉक एवं वार्ड मे टाईम टेबिल निश्चित किया गया हैं, पूरा शासकीय अमला इसी महाअभियान मे लगा हुआ हैं, हर घर में बीएलओ, स्व सहायता समूह की महिलाए, आशा कार्यकर्ता जाकर लोगो को वैक्सीनेशन सेंटर के बारे मे अवगत करा रहे हैं।
उन्होंने सभी से आग्रह करते हुये कहा कि वे लोग जिन्हे वैक्सीन नही लगी है उनसे सभी लोग निवेदन करियेगा कि वे तुरंत जाकर अपना वैक्सीनेशन करवाये, शासन द्वारा महाअभियान को सफल बनाने मे अपनी सहभागिता निभाए। मानस भवन में वैक्शीनेशन केन्द्र भी बनाया गया जहां वेक्शीनेशन जारी था।
इस दौरान टीकाकरण अधिकारी डॉ रेक्शन अल्वर्ट ने सभी को वैक्शीनेशन कराने संबंधी संकल्प यथा “हम संकल्प लेते हैा कि कोरोना (कोविड-19) महामारी से बचाव का एक महत्वपूर्ण अस्त्र है टीकाकरण। हम
स्वयं इसे लगवायें साथ ही सभी को समझायेंगे कि कोविड-19 बीमारी जानलेबा है। इसकी रोकथाम कोविड-19 टीकाएवं कोविड अनुकूल व्यवहार से ही संभव है। यह टीका सुरक्षित एवं असरदार है। आयें हम सब मिलकर कोविड-19 टीकाकरण महा अभियान सफल बनायें, साथ ही कोविड-19 बीमारी से बचाव के उपाय जैसे दो गज की दूरी, मास्क एवं हाथ धुलाई, सेनेटाइजेशन के प्रोटोकाल का पालन करें” दिलाया बया। सीएमएचओ डॉ संगीता त्रिवेदी ने सभी अतिथियों एवं नागरिकों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम मा संचालन बीएम दुबे ने किया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधिगण, सम्मानीय मीडियाजन, गणमान्य नागरिक एवं वैक्शीनेशन कराने आये आमजन भी मौजूद थे।