दमोह उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी ने मांगा जूता,चप्पल का चुनाव चिन्ह!
दमोह। दमोह विधानसभा में हो रहे उपचुनाव मे भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशीयो से हटकर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में उतरे वैभव सिंह लोधी ने सबको चौका दिया है, दरासल हिंडोरिया राजघराने से ताल्लुक रखने वाले वैभव सिंह देशभर में चल रहे ओबीसी आंदोलन के प्रणेता हैं। वहीं बीजेपी के प्रत्याशी राहुल सिंह लोधी के चचेरे भाई भी हैं,ज्यादातर लोग इनको भाई (राहुल सिंह) का विरोधी बता रहे है।
तो वहीं अपने जन हितैषी मुद्दों पर उपचुनाव (By-Election) मे उतरने वाले वैभव सिंह जनता को यह बताने कि कोशिश कर रहे हैं। कि हर मतदाता के हांथो में जूता होना चाहिए जिससे उनका नेता जनता के मनमुताबिक काम न करे तभी इस घिनौनी मौकापरस्त राजनीति में परिवर्तन लाया जा सकता है।