दमोह उपचुनाव में अब तक इतने प्रतिशत हुआ मतदान सुबह 7 से शाम 7 तक का है टाइम!
दमोह। दमोह विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए 359 मतदान केन्द्रों पर आज सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हुआ और दोपहर 5 बजे तक 47.83 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।
जिले में मतदान के लिए मतदाता सुबह से ही मतदान केन्द्रों पर पहुंच रहे हैं।
मतदान के दौरान निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कोविड-19 संबंधी गाइडलाइन का पालन मतदाताओं से कराया जा रहा है। मतदान शाम 7 बजे तक चलेगा। इस सीट पर हो रहे उपचुनाव में दो महिलाओं सहित 22 प्रत्याशी मैदान में हैं।