दमोह उपचुनाव की तैयारियो में जुटी भाजपा गोपाल भार्गव बनाए गए प्रभारी मंत्री
दमोह। दमोह में उपचुनाव को लेकर बीजेपी ने अभी से कमर कस ली। भाजपा संगठन की ओर से गोपाल भार्गव को प्रभारी मंत्री बनाया हैं। इससे पहले भूपेंद्र सिंह को भी प्रभारी के रूप में नियुक्त किया है।
आपको बता दें की दमोह विधानसभा सीट से कांग्रेस से विधायक राहुल सिंह लोधी के इस्तीफे के बाद से ही यह सीट खाली है। जल्द ही निर्वाचन आयोग चुनाव की तारीख का ऐलान कर सकती है। हाल ही में संपन्न हुए 28 विधानसभा उपचुनाव में भूपेंद्र-गोपाल की जोड़ी ने बीजेपी को बड़ी जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।