डॉक्टर दंपति ने मनाया अपनी पुत्री वैशाली का अनोखा जन्मदिवस

Photo : Doctor couple celebrated their daughter Vaishali’s unique birthday

दमोह (हिमांशु रैकवार) । सम्पूर्ण देश आज कोरोना संकट से जूझ रहा है और ऐसे में हमारे पुलिसकर्मी दिन रात सड़कों हमारी सुरक्षा के लिए तैनात हैं इसी क्रम में आज मागंज वार्ड क्रमांक 4 के प्रतिष्ठित डॉक्टर लखन कुशवाहा जी की पुत्री वैशाली के जन्म दिवस के अवसर पर उनका परिवार दमोह कोतवाली चौराहा पहुंचा जहां उन्होंने चेक पोस्ट पर तैनात पुलिसकर्मियों का माला  पहनाकर एवं उन्हें मिष्ठान वितरित कर अपनी पुत्री का जन्म दिवस मनाया।

डॉक्टर दंपति के द्वारा पुलिस प्रशासन के लिए इतना सम्मान देख पुलिसकर्मियों ने भी डॉक्टर दंपति की पुत्री वैशाली को संगीत गायन के माध्यम से जन्मदिवस की शुभकामनाएं दी।

Photo : Doctor couple celebrated their daughter Vaishali’s unique birthday in police station Damoh

इस मौके पर मागंज वार्ड क्रमांक 4 के प्रतिष्ठित डॉक्टर लखन कुशवाहा, वैशाली कुशवाहा,पूर्व पार्षद उमाशंकर कुशवाहा एवं मयंक वाधवा सहित अन्य परिवार के सदस्यों की मौजूदगी रही।

दमोह जिले से जुड़ी अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें। या  हमारा मोबाइल ऐप डाउनलोड करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button