दमोह | कलेक्टर तरूण राठी ने एसडीएम रवीन्द्र चौकसे की अधिवार्षिकीय आयु पूर्ण होने पर शासकीय सेवा से सेवा रिटायर्ड होने पर डिप्टी कलेक्टर गगन बिसेन को दमोह एसडीएम बनाया है। कलेक्टर राठी ने गगन विसेन को अनुविभागीय अधिकारी एवं उपखण्डीय मजिस्ट्रेट दमोह, सत्कार अधिकारी, सिटी मजिस्ट्रेट (दण्ड प्रक्रिया संहिता के तहत सिटी कोतवाली क्षेत्र से उद्भूत होने वाले दांडिक प्रकरणों का निराकरण), मंत्रीगण के कार्यक्रम जारी करना, सर्किट हाऊस-रेस्टा हाऊस में कक्ष आरक्षण,
बेहतर नगरीय प्रशासन हेतु पुलिस अधीक्षक एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी दमोह से समन्वय कर अतिक्रमण की रोकथाम, यातायात व्यवस्था एवं अन्य प्रशासनिक व्यवस्थाएं सुदृढ़ कराना, पंजीयक सार्वजनिक न्यास दमोह, लोक परिसर बेदखली अधिनियम के तहत अनुविभाग दमोह के लिये सक्षम प्राधिकारी के अलावा अतिरिक्त कलेक्टर द्वारा समय-समय पर सौंपे गये अन्य कार्य का दायित्व दिया गया है।
इसी प्रकार तेन्दूखेड़ा एसडीएम डिप्टी कलेक्टर भारती देवी मिश्रा को बनाया गया है, और अदिती यादव पथरिया एसडीएम होंगी।
दमोह न्यूज़ से जुड़ी अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें और हमें Google समाचार पर फॉलो करें।