जिला अस्पताल के सफाईकर्मियों अपनी मांगों को लेकर की हड़ताल
दमोह। कोरोना संक्रमण काल मे ज़िले के सरकारी अस्पताल में अपनी सेवाएं देने वाले सफ़ाई कर्मचारी आज से अस्पताल का कामकाज छोड़कर हड़ताल पर पहुच गए। अपनी मांगों को लेकर जिला अस्पताल परिसर के बाहर सभी सफाईकर्मीयो के द्वारा वेतन बढ़ाने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है।
यह भी पढ़े- दमोह में वर्चुअल रोजगार मेले का आयोजन 25 जून को होगा, ये युवा हो सकेंगे शामिल
जानकारी लगने पर सिविल सर्जन सफाई कर्मियों से बात करने पहुंची है और उन्हें काम पर वापस लौटने को कहा गया है, फिर भी ये सफाईकर्मी अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं, दरासल सफाई कर्मियों का कहना है। कि पिछले 4 वर्षों से हम लोग काम कर रहे हैं लेकिन टेंडर के माध्यम से ही हम लोगों को कम वेतन मिल रहा है, हमारा वेतन बढ़ाया जाए जिससे हमारा और हमारे परिवार का पालन पोषण हो सके।