जानिए दमोह में केंद्र जहां लगेगी 18+ लोगों को वैक्सीन – COVID-19 Vaccination Centres in Damoh
दमोह। 01 मई 2021 से 18 वर्ष से 44 वर्ष के सभी व्यक्तियों का कोविङ -19 टीकाकरण (Covid-19 Vaccination) प्रारंभ किया जायेगा। इसके लिय 18 वर्ष से उपर के व्यक्तियों को कोविन पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। कोविङ -19 टीकाकरण की रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया के बारे में आप यहां क्लिक कर के जान सकते है। रजिस्ट्रेशन करने के बाद नजदी की कोविड वैक्सनेशन सेंटर चुनने का विकल्प आएगा। जिसके बाद सेंटर चुनने के बाद आप केंद्र पर जाकर कोरोना का टीका लगवा सकेंगे। अब आई जानते है दमोह में स्थित इन सभी केंद्रों को जहां कोरोना के वैक्सिनेशन की व्यवस्था की गई है।
दमोह में कोरोना वैक्सिनेशन केन्द्र (COVID-19 Vaccination Centres in Damoh)
=> आयुष चिकित्सालय, फातिमा नर्सिंग होम के सामने किल्लाई नाका दमोह
=> संजीवनी क्लीनिक, पथरिया फाटक ओवर ब्रिज के नीचे दमोह
=> संजीवनी क्लीनिक, गौपुरा गाँधी आश्रम के पास दमोह
नीचे दिए गए किसी भी आईडी प्रूफ से आप रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं:
=> आधार कार्ड
=> ड्राइविंग लाइसेंस
=> मिनिस्ट्री ऑफ लेबर की स्कीम के तहत जारी किए गए हेल्थ इंश्योरेंस स्मार्ट कार्ड
=> महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (MGNREGA) जॉब कार्ड
=> MPs/MLAs/MLCs को जारी किए गए ऑफिशियल आइडेंटिटी कार्ड
=> पैन कार्ड
=> बैंक-पोस्ट ऑफिस की ओर से जारी पासबुक
=> पासपोर्ट
=> पेंशन डॉक्यूमेंट
=> सेंट्रल/स्टेट गवर्नमेंट/पब्लिक लिमिटेड कंपनी की ओर से कर्मचारियों को जारी सर्विस
=> आइडेंटिटी कार्ड
=> वोटर आईडी कार्ड