ज़िले भर में पुलिस ने पकड़ी गई अवैध शराब
दमोह। पुलिस अधीक्षक डीआर तेनीवार के निर्देश पर थाना प्रभारी गैसाबाद को सूचना मिलने पर ग्राम गैसाबाद में आरोपी खुमान पिता नन्नू सिंह उम्र 60 साल निवासी गैसाबाद के पास से 20 पाव लाल मसाला शराब कीमती 2400 रूपये अवैध रूप से लिये मिला जिसे जप्त कर अप.क्र. 89/21 धारा 34(1) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
थाना प्रभारी तेजगढ़ को सूचना मिलने पर ग्राम पटेरिया माल में आरोपी खुमान पिता गोविन्द अहिरवार उम्र 50 साल निवासी पटैरिया के पास से 05 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 500 रूपये अवैध रूप से लिये मिला जिसे जप्त कर अप.क्र. 226/21 धारा 34(1) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
थाना प्रभारी कोतवाली को सूचना मिलने पर रेल्वे ओवर ब्रिज के नीचे आरोपी के पास से अवैध रूप से 40 पाव देशी शराब कीमती 4800 रूपये जप्त कर अप.क्र. 678/21 धारा 34(1) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।