ज़िले की 2 मदिरा दुकान समूह की 7 दुकानों का नियंत्रण अब आबकारी विभाग के पास हुआ
![]() |
सांकेतिक इमेज
|
दमोह | जिले की 02 मदिरा दुकान समूह की 07 दुकानों का आबकारी विभाग द्वारा विभागीय नियंत्रण के अधीन इनका संचालन 09 जून 2020 से निष्पादित होने तक किया जा रहा है। इस हेतु दुकान के प्रभारी वृत्त उपनिरीक्षक को नियुक्त किया गया है।
जिले की इन शराब दुकानों में विभाग के अधिकारी/कर्मचारियों को विक्रय हेतु नियुक्ति के साथ अन्य विभागों से कर्मचारियों को संचालन में सहायक तौर पर तैनात किया गया है। दुकान संचालन का कार्य जारी है।
दमोह के बस स्टैण्ड समूह क्र.2 में विदेशी मदिरा दुकान बस स्टैण्ड क्र.-2, स्टेशन वार्ड देशी शराब दुकान तथा हिरदेपुर देशी मदिरा दुकान एवं हटा की विदेशी मदिरा दुकान हटा,देशी दुकान हटा क्र.1, चंडीजी वार्ड तथा बनगांव देशी दुकान का संचालन किया जा रहा है।
दमोह जिले से जुड़ी अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें और हमें Google समाचार पर फॉलो करें।