चना, मसूर एवं सरसों खरीदी की अंतिम तिथि 15 जून निर्धारित की गई
दमोह । कलेक्टर तरूण राठी द्वारा बताया गया है की भारत सरकार की रबी वर्ष 2019-20 (विपणन वर्ष 2020-21) में प्राईस सपोर्ट स्कीम (PSS) अंतर्गत चना, मसूर एवं सरसों उपार्जन की अवधि को बढ़ाकर 15 जून 2020 निर्धारित की गई है। दमोह जिले में आज तक चना के कुल 6956 कृषकों का 178185.95 क्विंटल एवं सरसों 45 कृषकों के कुल 676.12 क्विंटल का उपार्जन किया जा चुका है।
कलेक्टर राठी ने कहा है जिन किसानों की चना, मसूर एवं सरसों की फसल उपार्जन हेतु शेष है, वह 15 जून 2020 तक पंजीकृत उपार्जन केन्द्र पर पहुंचकर उपार्जन करा सकते है। 15 जून 2020 तक जो कृषक उपार्जन केन्द्र पर उपस्थित हो जावेगें, उन कृषकों को टोकन जारी किये जावेगे। खरीदी केन्द्रों पर अवकाश के दिनों (शनिवार एवं रविवार) में भी खरीदी जारी रहेगी।
दमोह जिले से जुड़ी अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें और हमें Google समाचार पर फॉलो करें।