ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड़ वेक्सीन के लिए बड़ी संख्या में दिखा उत्साह इतने लोगो को लगा टीका
दमोह। जिले के तहसील बटियागढ़ के ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड़ वेक्सीन के लिए उत्साह देखा जा रहा है। इस महा अभियान के दौरान सीएचसी के 14 उप स्वास्थ्य केन्दों के ग्रामीण कोविड-19 वैक्सीनेशन कराने के लिए सुबह 9 बजे से पहुंचना शुरू हो गये। वैक्सीन कार्य सुबह 9 बजे से ही सेंटरो पर प्रारंभ हो गया। सीएचसी बटियागढ़ में सोमवार सुबह 9 बजे से 1 बजे तक 2000 डोज का टारगेट कम्पलीट किया गया, 2200 लोगो का टीकाकरण किया जा चुका है।
सीबीएमओ डॉ.आरआर बागरी ने बताया पिछले एक सप्ताह से सभी विभाग के कर्मचारियों की मेहनत से ग्रामीण लोगो को जागरूक किया गया जिसका परिणाम है लोग वेक्सीन लगवाने बडी संख्या में पहुचने लगे हैं।
इसी प्रकार उप स्वास्थ्य केंद हारट में एक घटे में लगे 110 डोज लगाये जा चुके थे। महा अभियान कोविड-19 जागरूकता के तहत स्वास्थ्य, शिक्षा, पंचायत कर्मचारी पिछले एक सप्ताह से लगातार मेहनत कर रहे हैं और उनकी यह मेहनत रंग लाई है, ग्रामीण क्षेत्रों में आज 2220 डोज लगाने का लक्ष्य रखा गया है।