कोरोना संक्रमण को रोकने हेतु रोटरी क्लब दमोह के द्वारा शासकीय कार्यालयों में हैंड सैनिटाइजर डिस्पेंसर स्टैंड दिए गए
दमोह | Coronavirus (Covid19) संक्रमण को राष्ट्रीय आपदा किया गया है, दमोह जिले में स्थित विभिन्न शासकीय कार्यालयों में कार्यरत स्टाफ एवं आने वाले लोगों के लिए कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु रोटरी क्लब दमोह द्वारा शासकीय कार्यालयों को हैंड सैनिटाइजर डिस्पेंसर स्टैंड प्रदान किये गए।
इन हैंड सैनिटाइजर डिस्पेंसर स्टैंड को शासकीय कार्यालयों में कार्यरत स्टाफ एवं आने वाले लोग अपने पैर से संचालित कर सकते हैं जिसमें रखे हैंड सैनिटाइजर की सहायता से वे अपने हाथों को डिसइन्फेक्ट करके कोरोना वायरस संक्रमण से अपना बचाव कर सकते हैं।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस अधीक्षक हेमंत सिंह चौहान की उपस्थिति में रोटरी क्लब दमोह ने उक्त हैंड सैनिटाइजर स्टैंड पुलिस अधीक्षक कार्यालय को सौंपे हैं। जिला कलेक्टर कार्यालय में अपर कलेक्टर आनंद कोपरिहा की मौजूदगी में उक्त हैंड सैनिटाइजर स्टैंड कलेक्टर कार्यालय को प्रदाय किये गए हैं।
जिला अस्पताल में सिविल सर्जन डॉ.ममता तिमोरी एवं आर.एम.ओ. डॉ.दिवाकर पटैल की मौजूदगी में उक्त हैंड सैनिटाइजर डिस्पेंसर स्टैंड कार्यालय को सौंपे गए हैं। इस अवसर पर रोटरी क्लब दमोह के अध्यक्ष राकेश अहिरवाल,सचिव संजय जैन अरिहंत,पूर्व अध्यक्ष किशन लाल हुरा, महेंद्र जैन,विशाल जैन,राजेंद्र सेठिया,आदि सदस्यगण मौजूद थे।
दमोह न्यूज़ से जुड़ी अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें और हमें Google समाचार पर फॉलो करें।