कोरोना काल में कांग्रेसजन सेवा में जुट जायें- PCC चीफ कमलनाथ
भोपाल। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और एमपी पीसीसी चीफ और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कांग्रेजनों से आव्हान किया है कि वे कोरोना संकट में सजगता, सावधानी और कोविड गाईड लाईन्स के पालन के साथ उन मरीजों की सेवा में जुट जायें जिनको हमारी जरूरत है।
कमलनाथ ने कहा कि सेवा और समर्पण का रास्ता हमें राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने सिखाया था अब कांग्रेसजनों को उसी भूमिका का निर्वाह करना है। कांग्रेस का गौरवशाली इतिहास सेवा, समर्पण और देश निर्माण का रहा है। आज फिर वही घड़ी हमें ऐसा समय दिखा रही है, जब कांग्रेसजनों को उसी भूमिका का निर्वाह करना पड़़ रहा है और आगे भी करना पड़ेगा जिसके लिए कांग्रेस प्रतिबद्ध है।