कोरोना कर्फ्यु का प्रभावी पालन करते हुये जिलेभर के थानो में 188 के तहत पकड़ी गई अवैध शराब
दमोह। ज़िले में अवैध शराब विक्रय एवं संग्रह करने वालो के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु पुलिस अधीक्षक डीआर तेनीवार द्वारा सभी थाना प्रभारियो को निर्देशित किया गया है। इसी तहत थाना प्रभारी कोतवाली एवं स्टाफ के साथ सूचना मिलने पर जबलपुर नाका पर अवैध रूप से सुदर्शन पिता सुरेन्द्र जैन उम्र-35 साल निवासी गार्ड लाईन दमोह, 05 लीटर कच्ची महुआ की शराब कीमती-500 रू एवं प्रेम पिता रामप्रसाद अहिरवार उम्र-53 साल निवासी मल्लपुरा दमोह अवैध शराब विक्रय करते हुये मिले, जिनके पास से 05 लीटर कच्ची महुआ की शराब कीमती-500 रू, लिये मिला, जिस पर से थाना कोतवाली में क्रमशः अपराध क्रमांक 581/21 एवं 582/21 धारा 341 आबकारी एक्ट 188,269 ताहि, 51 आपदा प्रबंधन अधि0 के तहत कार्यवाही की गई।
थाना प्रभारी पथरिया एवं स्टाफ के साथ सूचना मिलने पर वार्ड 14 पथरिया अवैध रूप से संध्या पति सोनू आदिवासी उम्र-27 वर्ष जेजम बाई पति झलर कुचबंदिया उम्र-45 वर्ष वार्ड 14 पथरिया जिला दमोह, 20 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमत 2000 रू0, 15 डिब्बा प्लास्टिक के महुआ से भरे कीमत 7000, लिये मिले, जिस पर से थाना पथरिया में अपराध क्रमांक 278/21 धारा 341 आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
चौकी प्रभारी जबलपुर नाका एवं स्टाफ के साथ सूचना मिलने पर कुचबंदिया मुहल्ला में दबिश दी गई, उजयारीबाई उर्फ बेजू बाई पति चंदन कुचबंदिया उम्र-40 साल निवासी परसराम टेकरी के नीचे दमोह, चार सफेद कुप्पा में करीबन 15-15 लीटर कच्ची महुआ की शराब हाथ भट्टी की बनी कुल 60 लीटर कीमती 9000 रू0 जप्त की गई। जिस पर से थाना दमोह देहात में अपराध क्रमांक 416/21 धारा 342 आबकारी एक्ट 188,269 ताहि, 51बी आपदा प्रबंधन अधि0 के तहत कार्यवाही की गई।
थाना प्रभारी पटेरा एवं स्टाफ के साथ सूचना मिलने पर पटेरा में पानी की टंकी के पास रात करीब 08 बजे पवन पिता परमानंद तंतुवाय उम्र-30 साल निवासी गुडयाना मोहल्ला पटेरा अवैध शराब विक्रय करते हुये मिला, जिसके पास से 10 लीटर महुआ हाथ भट्टी की बनी शराब कीमती 1000 रू0 जप्त की गई। जिस पर से थाना पटेरा में अप0क्र0 156/21 धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
थाना प्रभारी रजपुरा द्वारा मय स्टाफ के मुखबिर की सूचना पर गौसदन के पास ग्राम फुडताल थाना रजपुरा रात करीब 08 बजे दिलीप पिता रूपसींग बारेला उम्र-35 वर्ष निवासी ग्राम फुडताल थाना रजपुरा के पस से एक प्लास्टिक की कुप्पी में 04 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 400 रू0 लिये मिला। जिस पर से थाना रजपुरा में अप0क्र0 48/21 धारा 342 आबकारी एक्ट 188,269 ताहि, 51बी आपदा प्रबंधन अधि0 के तहत कार्यवाही की गई।
थाना प्रभारी मगरोन द्वारा मय स्टाफ के सूचना मिलने पर पिपरी हार जामुन के पेड के नीचे ग्राम गूडा थाना मगरोन रात करीब 06 बजे लक्ष्मण पिता छोटे लाल काछी उम्र-34 साल नि0 पिपरी हार थाना मगरोन के पास से 62 पास मसाला कीमती 6200रू. जप्त की गई। जिस पर से अप.क्र0 89/21 धारा 341 आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
थाना तेन्दूखेड़ा मुखबिर द्वारा सूचना मिलने पर घंसू ढाबा के पीछे वार्ड 02 तेन्दूखेड़ा रात करीब 07 बजे रविशंकर पिता मूलचंद पटैल उम्र-42 साल निवासी वार्ड 01 तेन्दूखेड़ा के पास से एक प्लास्टिक की कुप्पी में रखी 05 लीटर कच्ची महुआ की शराब जप्त की गई, जिस पर से अप0क्र0 22/21 धारा 341 आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
थाना प्रभारी नोहटा मय स्टाफ के सूचना मिलने पर ग्राम घांघरी नोहटा में रात करीब 09 बजे ग्राम घांघरी में सुरेन्द्र पिता शेर सींग लोधी निवासी ग्राम घांघरी के पास से 05 लीटर कच्ची महुआ की शराब कीमती 1000 रू0 जप्त कर अप0क्र0 302/21 धारा 341 आबकारी एक्ट 188,269 ताहि, 51बी आपदा प्रबंधन अधि0 के तहत कार्यवाही की गई।
थाना प्रभारी तेजगढ़ मय स्टाफ के सूचना मिलने पर ग्राम पतलौनी तिगड्डा कस्बा में रात 06.30 बजे राहुल राय पिता दामोदर राय उम्र-25 वर्ष निवासी तेजगढ़ के पास से एक प्लास्टिक की कुप्पी में 04 लीटर हाथ भट्टी से बनी कच्ची महुआ शराब कीमती 800 रू0 जप्त की जाकर अप0क्र0 181/21धारा 341 आबकारी एक्ट 188,269 ताहि, 51बी आपदा प्रबंधन अधि0 के तहत कार्यवाही की गई।