केंद्रीय राज्यमंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने आज महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए
दमोह। वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती के अवसर पर केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार प्रहलाद सिंह पटेल ने आज सुबह जबलपुर नाका स्थित महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए हैं।
केंद्रीय राज्यमंत्री पटेल ने कहा कि आज जेष्ठ माह की शुक्ल पक्ष की तृतीया पर वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप और महाराजा छत्रसाल के चरणों में नमन करके अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। उन्होने कि महाराणा जी के वंशजों ने सबसे बड़ी परंपरा स्थापित की थी, जिसका आने वाली पीढ़ी को शायद कम जानकारी हो, एकलिंग महाराज के कारन्दा के रूप पूरी पीढ़ियों तक सेवा करने वाली यदि कोई वंश परंपरा थी तो वह राणा जी की ही परंपरा थी।
उन्होंने कहा कि स्वाभिमान और देश की आजादी से बड़ी दुनिया में और कोई चीज नहीं हो सकती जो भी सर्वस्व न्योछावर करना पड़े, वह हमें करना होगा, यह प्रेरणा महाराणा प्रताप जी से हमे मिलती है। बाकी सभी लोग ऐश्वर्या के लिए रहते हैं, लेकिन महाराणा प्रताप जी ने राजयोग के लिए नहीं किया, भगवान एकलिंग जी महाराज कारंदा के रूप में किया और जब कभी भारत माता पर संकट आया तो सर्वस्व न्योछावर करने का जो कीर्तिमान स्थापित किया है वह महाराणा प्रताप जी ने ही किया हैं , इसलिए मैं मानता हूं कि आज भी जो सबसे ज्यादा प्रसांगिक है आने वाली पीढ़ी को उसका अनुसरण करना चाहिए और उसे इस परंपरा को आगे बढ़ाने की कोशिश भी करनी चाहिए।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष प्रीतम सिंह, साहित्यकार नरेंद्र दुबे, महिला मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कविता राय, पूर्व जिला अध्यक्ष पंडित बिहारी लाल गौतम, सांसद प्रतिनिधि डाँ आलोक गोस्वामी, नरेंद्र बजाज ,भाजपा जिला मीडिया प्रभारी संजय सेन, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष प्रमोद विश्वकर्मा, एसडीएम राकेश सिंह मरकाम, सीएसपी अभिषेक तिवारी, सीएमओ नपा निशीकांत शुक्ला, कोतवाली टीआई सत्येंद्र सिंह, राजकुमार सिंह, प्रमोद विश्वकर्मा, सुशील गुप्ता, राकेश अग्रवाल, मनीष सोनी, कमल ठाकुर, कल्लू ठाकुर, प्रीतम चौकसे, राघवेंद्र सिंह परिहार, संजय यादव, भरत यादव, हरीशचंद्र गुड्डू पटैल, बिल्लू वाधवा, मिंटू माखीजा, प्रीतम राय, मुन्ना सोनी, बब्ली विश्वकर्मा, कुसुम खरे, संगीता राजपूत, वर्षा रैकवार,छाया साहू सहित अन्यजन प्रतिनिधिगण और सम्माननीय मीडिया जन उपस्थित रहे।