केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल कोरोना पॉज़िटिव हुए!
![]() |
Minister of Culture and Tourism Prahlad Singh Patel (File photo| EPS)
|
नई दिल्ली। केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन राज्यमंत्री प्रहलाद सिंह पटेल (Prahlad Singh Patel) की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट (Corona Test Report) पॉजिटिव आई है. उन्होंने खुद ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है. केंद्रीय मंत्री ने लिखा, “कल रात्रि में मेरी कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आई है, जो लोग मुझे मंगलवार को मिले थे उन्हें सावधानी बरतनी चाहिए।
इससे पहले केंद्र सरकार के कई मंत्री कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. गृहमंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, धर्मेंद्र प्रधान, अर्जुन राम मेघवाल, गजेंद्र सिंह शेखावत आदि कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. गृहमंत्री अमित शाह स्वस्थ होकर कोरोनावायरस की चपेट से बाहर आ चुके हैं. हालांकि अमित शाह का पोस्ट कोविड ट्रीटमेंट चल रहा है।
कल रात्रि में मेरी कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आई है,जो लोग मुझे मंगलवार को मिले थे उन्हें सावधानी बरतनी चाहिए @PMOIndia @JPNadda @incredibleindia @MinOfCultureGoI @tourismgoi @BJP4India @BJP4MP @bjp_damoh
— Prahlad Singh Patel (@prahladspatel) September 17, 2020
आपको बता दें की केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी भी बुधवार को कोराना पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्होंने खुद को सेल्फ आइसोलेट कर लिया है. गडकरी ट्वीट में कहा, “कल मैं खुद को कमजोर महसूस कर रहा था और अपने डॉक्टर से परामर्श किया. मेरे चेकअप के दौरान मुझे कोरोना पॉजिटिव पाया गया. मैं फिलहाल सभी लोगों के आशीर्वाद और शुभकामनाओं की वजह से अच्छा महसूस कर रहा हूं. मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है।