कांग्रेस विधायक राहुल सिंह के हिंदुत्व के प्रति झुकाव को लेकर पार्टी के ही पदाधिकारी को यह बात नागवार गुज़री की अभद्र टिप्पणी
![]() |
फ़ाइल फ़ोटो |
दमोह। कांग्रेसी विधायक राहुल सिंह पर उन्ही की पार्टी के पदाधिकारी ने अभद्र टिप्पणी करते हुए फेसबुक पर पोस्ट कर दी। इस पोस्ट को भाजपाइयाें ने ने भी वायरल कर दिया। ओर यह पोस्ट शहर में चर्चा का विषय बन गई दरअसल शुक्रवार को जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष मुरसलीन कुरैशी ने दमोह विधायक राहुल सिंह के खिलाफ फेसबुक पर एक पोस्ट वायरल कर दी।
पोस्ट में कुरैशी ने लिखा कि दमोह विधानसभा 55 के विधायक राहुल सिंह हिंदुत्व की राजनीति करना चाहते हैं तो करें, चुनाव के समय हमारेे समाज से मदद ना मांगे , उन्होंने कहा कांग्रेस हमेशा विकास की राजनीति करती है।
मुरसलीन ने कहा की चुनाव जीतने के बाद राहुल मुस्लिम समाज के एक भी कार्यक्रम में नहीं गए, समाज के लोग बीमार हो रहे हैं, मर रहे हैं, उनकी भी खबर नहीं लेते। वहीं विधायक राहुल सिंह का कहना है कि मैंने पोस्ट पढ़ी है। पोस्ट वायरल क्यों की है इस संबंध में पार्टी फोरम में अध्यक्ष के सामने बात होगी। यह पार्टी संगठन का मामला है।