कांग्रेस प्रत्याशी अजय टंडन को सिंधिया ने दी जीत कि बधाई!
दमोह। Damoh By Election Results 2021: उपचुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी अजय टंडन को केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल और ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बधाई दी हैं। आपको बता दें कि अजय टंडन भाजपा के उम्मीदवार राहुल लोधी पर लगातार ही बढ़त बनाए हुए हैं।
रात 9 बजे तक कांग्रेस के उम्मीदवार अजय टंडन 24 राउंड की मतगणना के बाद करीब 14537 हजार वोट से आगे हैं। मतगणना कुल 26 राउंड में होना है। इसके बाद भी भाजपा नेताओं द्वारा बधााई दिए जाने के मायने अब निकाले जाने लगे हैं जबकि दमोह में बीते दो चुनाव बेहद ही करीबी रहे थे।
दमोह विधानसभा उपचुनाव में जीत पर कांग्रेस उम्मीदवार श्री अजय टंडन जी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) May 2, 2021
दरासल एक राउंड को छोड़कर सभी राउंड में कांग्रेस के अजय टंडन ने राहुल सिंह लोधी से ज्यादा वोट प्राप्त किए हैं। 21 वे राउंड तक कांग्रेस ने करीब 55 प्रतिशत और भाजपा ने 38 प्रतिशत मत हासिल किये है।