कांग्रेस झूठ, छल-कपट करने वाली पार्टी, इसे चुनाव में सबक सिखाएं – वी.डी शर्मा

vd sharma damoh upchunav
BJP प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा (फ़ाइल फ़ोटो)

दमोह। दमोह विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में गुरुवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बांसा ताराखेडा में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित किया। वहीं  इमलिया घाट में उमा भारती ओर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद वीडी शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि 2018 के चुनाव में वोट हमें ज्यादा मिले, लेकिन कांग्रेस को कुछ सीटें ज्यादा मिल गईं। 


हम चाहते तो भी सरकार बना सकते थे, लेकिन हमने कहा इन्हें ही बनाने दो। कमलनाथ मुख्यमंत्री बने और पर्दे के पीछे से सरकार दिग्विजय सिंह चला रहे थे। लेकिन हमने ऐसा मुख्यमंत्री नहीं देखा, जिसने किसानों से उड़द खरीदी पर पैसे नहीं दिये हो। इन्होंने धान नहीं खरीदी, चना-मसूर भी नहीं खरीदा। किसानों को एक पैसा तक नहीं दिया, विकास का कोई काम नहीं किया। 


इन्होंने सिर्फ मेडिकल कॉलेज, विकास की योजनाएं और किसानों का पैसा ही नहीं छीना, बल्कि संबल जैसी गरीब कल्याणकारी योजनाएं भी बंद कर दी। लेकिन ये कमलनाथ नहीं, भाजपा की सरकार है। मैं आपको वचन देता हूं, आप राहुल सिंह लोधी को अपना विधायक चुनिये, हम विकास में कोई भी कसर नहीं छोड़ेंगे। यह बात मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने गुरुवार को दमोह विधानसभा (Damoh Assembly) के बांसातारखेड़ा में जनसभा को संबोधित करते हुए कही। सभा को प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने भी संबोधित किया।


ये विकास को रोकने वाले भला कैसे करेंगे:


मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कमलनाथ सरकार बहनों को प्रसव पर मिलने वाले लड्डू के पैसे खा गई। कन्यादान योजना के पैसे नहीं दिये। किसानों की राहत, मुआवजा और फसल बीमा खा गए। कमलनाथ के पास मंत्री-विधायकों की बात सुनने के लिए समय नहीं था। उनके पास एक ही जवाब होता था, पैसा नहीं है। प्रदेश में विकास के काम रोक दिये। कमलनाथ और दिग्विजय की जोड़ी ने प्रदेश को लूट लिया। वल्लभभवन को दलालों और भ्रष्टाचार का अड्डा बना दिया। चौहान ने कहा कि कांग्रेस में धरा क्या है? क्या ये भ्रष्टाचार करने वाले, पैसे खाने वाले और विकास को रोक देने वाले किसी का भला कर सकते हैं? इसलिए इनकी बातों में मत आइ्ये।


हम विकास की गंगा बहाएंगे


चौहान ने कहा कि हमारी सरकार ने आते ही किसानों को फसल बीमा के 3100 करोड़ रुपये दिलाए। जब से हमारी सरकार आई है, किसानों के खातों में 89000 करोड़ रुपये पहुंचाए जा चुके हैं। किसान सम्मान निधि की राशि में हमने 4000 रुपये और जोड़े हैं। हमने बंद की गई संबल जैसी योजनाएं फिर से शुरू कर दी हैं। अब किसानों को चिंता की जरूरत नहीं, हम उनकी उपज का एक एक दाना खरीदेंगे। गरीब भांजे-भांजी सिर्फ पढ़ाई करें, मेडिकल इंजीनियरिंग की फीस मामा भरेगा। 


हमने रुकी हुई विकास की योजनाओं को फिर से चालू कर दिया है। उन्होंने कहा कि आज मैं आपसे ये वादा करने आया हूं कि हम आपके क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछाएंगे। अगले तीन सालों में हर घर में नलों से पानी पहुंचेगा। सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी देंगे और युवाओं के लिए खेल परिसर बनाएंगे। चौहान ने कहा कि विकास की गंगा बहाएंगे और दमोह को सबसे अच्छी विधानसभाओं में से एक बनाएंगे। बस, आपसे निवेदन है कि आगामी चुनाव में कमल के फूल का बटन दबाएं, राहुल को अपना विधायक बनाएं और विकास की सारी जिम्मेदारी भाजपा सरकार पर छोड़ जाएं।


हमें हर बूथ पर भाजपा को जिताकर इतिहास बनाना है: विष्णुदत्त शर्मा


सभा को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि प्रदेश में गलती से 15 महीने के लिए कांग्रेस की सरकार बन गई थी। एक ऐसा व्यक्ति मुख्यमंत्री बन गया जिन्होंने न कभी गरीबी देखी, न गांव देखा और न ही किसान देखा,  वह क्या कर्ज जानेंगे? जब गरीब का बेटा देश का प्रधानमंत्री बनता है। वह गरीब, किसान, बेटे-बेटियो, महिलाओं, बुजुर्गों के दर्द को समझता है। जब गरीब, किसान का बेटा मध्यप्रदेश का मुख्यमंत्री बनता है तो वह किसान और गरीब का दर्द जानता है, वह जानता है कि गरीबी क्या होती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी झूठ, छल और कपट करने वाली पार्टी है, इस पार्टी को चुनाव में सबक सिखाना है। भारतीय जनता पार्टी ने हमेशा दमोह के विकास के लिए कार्य किया है। इसलिए हमें प्रत्येक बूथ से पार्टी प्रत्याशी राहुल लोधी को विजयी बनाकर क्षेत्र की विकास को सुनिश्चित करना है, इतिहास बनाना है। 


सरकार-सरकार में फर्क होता है:


शर्मा ने कहा कि कांग्रेस की कमलनाथ सरकार ने हर वर्ग के साथ छल किया। गरीबों के कल्याण के लिए शुरू की गई सारी योजनाएं बंद कर दीं। दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी ने कभी गरीबी हटाने का नारा नहीं दिया, बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी एवं मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में भाजपा की सरकारों ने गरीबों का जीवन स्तर ऊंचा उठाने का काम किया है। गरीबों के पास पक्के मकान हों, रसोई गैस हो, बीमारी के इलाज के लिए 5 लाख तक की सहायता मिले, यह सब देश के इतिहास में पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने संभव कर दिखाया है। मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार गरीबों, बेटियों, नौजवानों एवं किसानों सहित प्रत्येक वर्ग की भलाई के लिए काम कर रही है। उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश में ऐसा कोई घर नहीं बचा है जो प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री जी की गरीब कल्याण की योजनाओं से लाभान्वित न हुआ हो। यह भाजपा की सरकार है।


विकास के लिए राहुल ने छोड़ी विधायकी


उन्होंने कहा कि कमलनाथ और दिग्विजय सिंह की कांग्रेस की सरकार को गिराने में भाई राहुल लोधी ने भी अपनी भूमिका निभाई है। क्योंकि कांग्रेस में रहकर वे दमोह का विकास नहीं कर पा रहे थे। हम सभी जानते हैं कि दिग्विजय सरकार के समय यह मध्यप्रदेश किस प्रकार से सड़क, पानी और बिजली के लिए गुहार करता था। दिग्विजय ने अपने शासन में प्रदेश का बंटाढार कर दिया था और कमलनाथ सरकार भी प्रदेश को उसी रास्ते पर ले जा रही थी। इसीलिए राहुल सिंह लोधी ने इस्तीफा दिया। दमोह उपचुनाव (Damoh By-Election) में पार्टी के प्रत्याशी राहुल लोधी जी हैं और क्षेत्र के विकास के लिए आपको उन्हें फिर से विधायक बनाना है।


भारतीय जनता पार्टी गांव, गरीब और मजदूरों की पार्टी है – प्रहलाद पटेल


केन्द्रीय मंत्री एवं क्षेत्रीय सांसद प्रहलाद पटेल ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी गांव, गरीब और मजदूरों की पार्टी है। किसी भी मजदूर और गरीब को बीमारी और लाचारी में भारतीय जनता पार्टी अकेला नहीं छोड़ती। उन्होंने कहा कि गरीबों की पीड़ा को समझकर ही मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान ने संबल योजना बनाई जिसे कमलनाथ सरकार ने बंद कर दिया था। उन्होंने कहा कि सरकार-सरकार का यह फर्क हमें समझना होगा। पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना से लोगों को पक्के घर मिले हैं, उज्जवला योजना से रसोई गैस मिली है। यह बात हमें समझना होगी कि गरीबों का हितैषी कौन है? उन्होंने आह्वान किया कि आगामी 17 अप्रैल को भाजपा प्रत्याशी श्री राहुल सिंह लोधी को अपना आशीर्वाद दें और भाजपा को प्रचंड बहुमतों से विजयी बनायें।


चार इंजनों की गति से होगा दमोह का विकास -गोपाल भार्गव


सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश के कैबिनेट मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा कि मैं 20 साल विपक्ष का विधायक रहा हूं, क्षेत्र में विकास कैसे होता है, यह मैं भली भांति जानता हूं। भाजपा सरकार ने मेरे क्षेत्र में उद्यानिकी महाविद्यालय दिया था, जिसे मुख्यमंत्री रहते हुए कमलनाथ छिंदवाड़ा ले गये थे। दमोह को मेडिकल कालेज की आवश्यकता थी, जिसके लिए श्री राहुल सिंह लोधी ने प्रयास किये, लेकिन कांग्रेस  की सरकार रहते हुए यह संभव नहीं हो पाया। जनता को मेडिकल कालेज मिले इसके लिए श्री राहुल सिंह लोधी ने अपनी विधायकी छोड़ी और भाजपा का दामन थामा। उन्होनें कहा कि चिकित्सा, शिक्षा, विकास, तरक्की, पेयजल और सिंचाई की व्यवस्था सब भाजपा में ही संभव है। श्री भार्गव ने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार के रूप में डबल इंजन की सरकार काम कर रही है। आप भाजपा को जिताइये, दमोह के विकास के लिए 4 इंजन की सरकार काम करेगी। प्रधानमंत्री जी,  मुख्यमंत्री जी और राहुल लोधी के साथ गोपाल भार्गव भी हमेशा दमोह के विकास के लिए खड़ा मिलेगा।


भाजपा और विकास एक दूसरे के पर्याय – जयंत मलैया


पार्टी के वरिष्ठ नेता जयंत मलैया ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि विकास और भाजपा एक दूसरे के पर्याय है। भारतीय जनता पार्टी की सरकार में ही विकास संभव है। उन्होनें कहा कि भाजपा सरकार में दमोह के लिए नल-जल योजनाएं स्वीकृत की थी, अंचल के कुछ गांव उसमें छूट गये थे। कांग्रेस सरकार में उन गांवों को योजना के अंतर्गत जुड़वाने के बहुत प्रयास किये, लेकिन कमलनाथ सरकार ने एक भी गांव का नाम नहीं जोड़ा। भाजपा की सरकार आते ही उन गांवों के नाम योजना में जोड़े और बंद पड़ी परियोजना को फिर से शुरू किया। मलैया ने कहा कि मुझे और मेरे परिवार को लेकर कुछ भ्रामक बातें कही जा रही है। अगर कोई ऐसा सोचता है कि मैं और मेरे परिवार का कोई सदस्य भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ काम करेगा तो वह मूर्खता की पराकाष्ठा है। उन्होनें कहा कि 41 वर्षों का मेरा और भाजपा का साथ है। जिस दिन भाजपा का जन्म हुआ उससे पहले मैं विचार से जुड़ा हूं। उन्होंने कहा कि मेरा बेटा सिद्धार्थ और मै पार्टी के प्रचार के लिए निकले हुए हैं। आप पार्टी के प्रत्याशी . राहुल सिंह लोधी को विजयी बनायें, ताकि हम अपने जिले का और अधिक विकास कर सकें।


सभा को राज्य शासन के मंत्री डा. प्रभुराम चौधरी, प्रदेश महामंत्री हरिशंकर खटीक, पूर्व मंत्री रामकृष्ण कुसमरिया, विधायक रामेश्वर शर्मा एवं जगत सिंह ने संबोधित किया। इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, मंत्री भूपेन्द्र सिंह, प्रभुराम चौधरी सहित पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Sweet bonanza demoTürkiye Escort, Escort Bayanmarmaris escortDemo slot oynaBahçeşehir escortgüneşli escort bayanizmir escortizmir escortmaltepe escortBursa Escortcasino sitelerideneme bonusu veren sitelerSweet bonanza demoTürkiye Escort, Escort Bayanmarmaris escortDemo slot oynaBahçeşehir escortgüneşli escort bayanizmir escortizmir escortmaltepe escortBursa Escortcasino sitelerideneme bonusu veren sitelerSütunlar güncellendi.
DeselerMasal OkuMasallar OkuEtimesgut evden eve nakliyatantalya haberNasrettin Hoca FıkralarıMasallarMasallartuzla evden eve nakliyatDeselerMasal OkuMasallar OkuEtimesgut evden eve nakliyatantalya haberNasrettin Hoca FıkralarıMasallarMasallartuzla evden eve nakliyatSütunlar güncellendi.