करोड़पति हैं कांग्रेस और भाजपा के प्रत्याशी, राहुल सिंह से ज्यादा अमीर हैं अजय टंडन!
दमोह। गुरुवार को भाजपा प्रत्याशी राहुल सिंह और कांग्रेस प्रत्याशी अजय टंडन (Congress Candidate Ajay Tondan) ने नामांकन फार्म भरा, सुबह 10 बजे राहुल सिंह ने अकेले जाकर फार्म भरा। जबकि अजय टंडन दोपहर 2.20 बजे तहसील कार्यालय पहुंचे और उन्होंने नामांकन फार्म भरा। लेकिन राहुल सिंह 30 मार्च को मुख्यमंत्री के आगमन पर नामांकन फार्म फिर से भरेंगे। क्योंकि एक प्रत्याशी चार बार नामांकन फार्म दाखिल कर सकता है।
नामांकन फार्म में अपनी संपत्ति का ब्यौरा दिया:
राहुल सिंह से कई ज्यादा अमीर हैं अजय टंडन भाजपा उम्मीदवार राहुल सिंह (BJP Candidate Rahul Singh) के पास दो कारें तो अजय टंडन के पास गाड़ियों की तादाद ज्यादा है। अजय टंडन के पास तीन हथियार हैं तो राहुल सिंह के पास एक पिस्टल है। राहुल सिंह के पास कृषि से आय प्राप्त होती है, तो अजय टंडन ठेकेदारी और ब्याज पर राशि देने का कारोबार करते हैं।
अजय टंडन की संपत्ति का ब्यौरा:
नामांकन फार्म में अजय टंडन ने अपनी का संपत्ति का ब्यौरा कुछ इस प्रकार दिया जिसमे, अपनी का श्रोत ठेकेदारी और ब्याज बताते हुए कुल सकल मूल्य (Gross Value) 2 करोड़ 55 लाख 77 हज़ार 269 बताया। स्थावत आस्तियां (Real assets) 1 करोड़ 72 लाख वहीं पत्नी की 81 लाख। टंडन के पास ऋण (Loan) 21 लाख 1 हज़ार 587 और 9 लाख 87 हजार 52 पत्नी के नाम है। सोना : 8 तोला स्वयं, 15 तोला पत्नी के नाम। वहीं वाहन में 11 वाहन स्वयं, 6 वाहन पत्नी के नाम साथ ही एक क्रेशर। टंडन के पास नकदी हाथ में 1,50,000 लाख पत्नी के नाम 1,00,000 लाख। हथियारो में टंडन के पास दो गन, एक रिवाल्वर और एक 12 बोर की बंदूक है।
राहुल सिंह ने की संपत्ति का ब्यौरा:
नामांकन फार्म में राहुल सिंह ने अपनी का संपत्ति का ब्यौरा कुछ इस प्रकार दिया जिसमे, कृषि से आय 3 लाख 44 हज़ार 220 रुपए और ब्याज बताते हुए कुल सकल मूल्य (Gross Value) 31 लाख 2 हज़ार 439, पत्नी के नाम 16 लाख 70 हज़ार रुपए। स्थावत आस्तियां (Real assets) 83 लाख 50 हज़ार रुपए। राहुल के पास ऋण (Loan) एक महिंद्रा कार लोन: 9 लाख 57 हज़ार 600, इनोवा कार: 11 लाख 25 हज़ार 816 रुपए। जेवरात : 10 तोला स्वयं जिसका बाजार मूल्य करीब 3 लाख 20 हज़ार रुपए है। 40 तोला पत्नी के नाम (पैतृक) अनुमानित कीमत करीब 13 लाख, चांदी 8 किलो (पैतृक) अनुमानित कीमत करीब 3 लाख 20 हज़ार रुपए। वहीं वाहन में एक इनोवा कार,एक सफ़ारी। राहुल के पास नकदी हाथ में 50,000 हज़ार पत्नी के नाम 50,000 हज़ार एवं बेटी के नाम 5000 रुपए। इसके साथ बैंक खातों में जमा राशि 37 हज़ार 599 रुपए है। हथियारो में राहुल के पास केवल एक पिस्टल।