कक्षा 10वीं और 12वीं को छोड़कर शेष कक्षाओं की ऑनलाइन क्लासेस स्थगित
भोपाल। मध्यप्रदेश के सभी शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों में कक्षा 10वीं और 12वीं को छोड़कर शेष कक्षाओं की ऑनलाइन क्लासेस 31 मई तक संचालित नही होंगी।
आयुक्त लोक शिक्षण जयश्री कियावत ने बताया कि वर्तमान में बढ़ते कोविड संक्रमण के कारण विद्यार्थियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा यह निर्णय लिया गया है। कि (CBSE) सीबीएसई, (ICSE) आईसीएसई एवं (MP BORD) माध्यमिक शिक्षा मंडल या किसी भी बोर्ड से संबद्ध सभी विद्यालयों पर लागू होगा।