एमपी में “ताऊ ते तूफ़ान” का असर इन संभागों में गरज-चमक के साथ हो सकती हैं बारिश
भोपाल। मध्य प्रदेश के कई जिलों में रुक-रुकर बारिश हो रही है. इसी बीच मौसम वैज्ञानिकों ने अरब सागर में बनने वाले ‘ताऊ ते’ साइक्लोन की वजह से भी प्रदेश में बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अरब सागर में 16 मई को ‘ताऊ ते’ साइक्लोन बन रहा है. इसके कारण 17 से 19 मई तक प्रदेश के कई जिलों में बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग के मुताबिक मध्य प्रदेश के पूर्व में हवा चक्रवात बना हुआ है. इससे साउथ-ईस्ट एमपी से नॉर्थ केरल तक एक ट्रफ लाइन बनी हुई है. यह टर्फ लाइन नमी ला रही है. इससे प्रदेश में बादल बनने के साथ बारिश हो रही है।
साथ ही इसके कारण आगामी 24 घंटे के दौरान भोपाल, उज्जैन, जबलपुर, ग्वालियर, चंबल, रीवा संभाग के हिस्सों में गरज-चमक और तेज हवा के साथ बारिश होने की संभावना बनी हुई है। वही, पिछले 24 घंटे में प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश दर्ज की गई. मौसम विभाग के अनुसार सतना में 3.8 एमएम, भोपाल में 0.2 एमएम और ग्वालियार में बूंदाबांदी दर्ज की गई।