एमपी में आज से खुल रहें 9वी 12वी के स्कूल यहां जानें क्या है नियम!
भोपाल। राज्य सरकार की तरफ से हरी झंडी मिलने के बाद प्रदेश के स्कूल 50 फीसदी क्षमताओं के साथ 9वीं और 12वीं के छात्रों के स्कूल खोले जाएंगे अभी स्कूल छात्रों के मार्गदर्शन के लिए खुल रहे हैं छात्र अपने परिजन की अनुमति लेने के बाद थोड़े समय के लिए पढ़ने आ सकेंगे।
स्कूल में छात्रों की समस्या के समाधान के लिए शिक्षक उपलब्ध रहेंगे। वहीं ऑनलाइन क्लास भी जारी रहेगी। शिक्षकों को अब स्कूल नियमित रूप से आना होगा। प्रदेश में 22 मार्च से बच्चों के लिए स्कूल बंद थे।
v
कोराना संक्रमण से बचाव के लिए स्कूलों को स्वास्थ्य विभाग की स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (SOP) का सख्ती से पालन करना होगा। इस संबंध में शासन ने आदेश जारी कर दिए हैं।
इन एरिया में नहीं खोलेंगे स्कूल:
कंटेनमेंट जोन में स्कूल खोलने की अनुमति नहीं रहेंगी, साथ ही कंटेनमेंट जोन में निवासरत विद्यार्थियों, शिक्षकों और कर्मचारियों को स्कूल में आने की अनुमति नहीं होगी। बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर पूरी तरह से रोक रहेगी। विद्यार्थियों की भावनात्मक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए शिक्षक, स्कूल काउंसलर्स और स्कूल स्वास्थ्य कार्यकर्ता काम करेंगे।
v
छह फीट की दूरी बनाना अनिवार्य रहेगा:
स्कूल में एक-दूसरे के बीच कम से कम छह फीट की दूरी रखना अनिवार्य रहेगा है। पूरे समय फेस-कवर या मास्क का उपयोग करने के साथ साबुन से बार-बार हाथों को धोना सैनिटाइज करना जरूरी होगा।
विद्यालय की सभी ऐसी सतहों और उपकरणों का कक्षा शुरू होने और समाप्ति के बाद एक प्रतिशत हाइपो क्लोराइड के उपयोग से डिसइन्फेक्शन (कीटाणु शोधन) करना होगा। स्कूल में केवल कोरोना निगेटिव व्यक्तियों को ही प्रवेश की अनुमति होगी। विद्यालय में कोविड-19 के निवारक उपायों संबंधी जानकारी प्रदर्शित किए जाएंगे।