एमपी : मंडला में एनएसयूआई महा सचिव की गोली मारकर हत्या की गई!

NSUI general secretary sonu pachoria was shot dead in mandla
मृतक सोनू परोचियां NSUI का जिला महासचिव

मंडला | मंडला में देर रात आज्ञात बदमाशों ने कांग्रेस के युवा नेता की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना देर रात 1 बजे की है। जब सोनू परोचियां अपनी मोपेड से जा रहा था तो कुछ लोगों ने पहले तो तो उसे चार पहिया वाहन से टक्कर मार दी और जब तक वह संभल पाता, उससे पहले ही सीने में गोली मार दी। सोनू के साथ एक अन्य युवक भी घायल हुआ है। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गये। मृतक सोनू परोचियां NSUI का जिला महासचिव है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

NSUI general secretary sonu pachoria was shot dead in mandla

जानकारी के मुताबिक मंडला में देर रात हुए गोलीकांड में सोनू परौचिया की मौत को लेकर पोस्टमार्टम ना कराने की जिद पर अड़े है परिजन उन्होंने आरोपियो की गिरफ्तारी की मांग करने में लगे है, इस दौरान जिला अस्पताल पहुंचे कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष संजय सिंह परिहार ने बताया कि एनएसयूआई के कार्यकर्ता की निर्मम हत्या का आरोपी जब तक गिरफ्तार नहीं होता है तब तक शव को किसी भी हालत में नहीं ले जाया जाएगा।

MP NEWS  से जुड़ी अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक लाइक और ट्विटर  पर फॉलो करें और हमें  Google समाचार  पर फॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button