एटीएम ब्लास्ट का कोरोना पॉज़िटिव आरोपी अस्पताल से हुआ फरार मचा हड़कंप

damoh today news
आरोपी देवेन्द्र पटेल 

दमोह।  4 जिलों के 7 एटीएम ब्लास्ट कर 46 लाख रुपए लूटने वाला गिरोह का मुख्य मास्टर माइंड इंजीनियर देवेंद्र पटेल पुलिस को सोमवार-मंगलवार दरमियानी रात को जिला अस्पताल के कोविड केयर सेंटर से फरार हो गया है। आरोपी को कुछ दिन पहले ही उसके पांच साथियों के साथ गिरफ्तार कार उसे जिला जेल में भेजा गया था, जहां उसकी जांच रिपोर्ट कोराना पॉज़िटिव आई हुई थी।

जिला जेल प्रशासन की ओर से उसकी सुरक्षा के लिए तीन जेल प्रहरी भी तैनात किए गए थे, जो बारी-बारी से अपनी ड्यूटी दे रहे थे लेकिन लापरवाहीं के कारण ये आरोपी मौका पाकर वहां से भाग निकला, कुछ समय बाद जब एक और पॉजिटिव आरोपित साथी भानु पटेल ने देखा कि आरोपी देवेंद्र अपने पलंग पर नहीं है, तो उसने जाकर स्टाफ को इसकी सूचना दी, उसके बाद जानकारी पुलिस तक पहुंची।


फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है। इस पूरे मामले की खास बात तो यह है कि जेल प्रशासन ने आरोपित को जिला अस्पताल में भर्ती कराने की कोई भी सूचना जिला पुलिस बल को नहीं दी थी, जबकि नियम के अनुसार जिला पुलिस को इसकी सूचना दी जाती है इसमें पुलिस की गंभीर रूप लापरवाहीं हुई है।
Exit mobile version