एक लाख की रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया भ्रष्ट तहसीलदार
पन्ना। मध्य प्रदेश में भ्रष्ट अधिकारियों का कितना बोलबाला है इसका जीता जागता उदाहरण पन्ना जिले के अजयगढ़ में सामने आया है जहा तहसीलदार उमेश तिवारी को लोकायुक्त की टीम ने एक लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
तहसीलदार के खिलाफ पीड़ित व्यक्ति ने जमीन के हस्तांतरण में अड़ंगा लगाकर रिश्वत मांगने की शिकायत की थी। इसी शिकायत के आधार पर सागर लोकायुक्त की टीम ने कार्रवाई करते हुए बुधवार सुबह ही तहसीलदार को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
जिसके बाद पूरे राजस्व महकमे में हड़कंप मचा हुआ हैं। इससे पहले गुनौर का तहसीलदार भी पकड़ा गया था। भ्रष्टाचार अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है अब पुलिस तहसील दार को न्यायालय में पेश करेगी।