उज्जैन में स्प्रिट से जहरीली शराब बनाए जाने के घटना के बाद पुलिस प्रशासन की टीम ने मेडिकल स्टोर्स का निरीक्षण किया
दमोह। Ujjain Poisonous Alcohol Case: उज्जैन में स्प्रिट से जहरीली शराब बनाए जाने के घटनाक्रम के बाद प्रशासन द्वारा प्रदेश के सभी जिलों में स्प्रिट के स्टॉक एवं क्रय विक्रय की जानकारी ली जा रही है। इसी देखते हुए दमोह जिले में औषधि निरीक्षक महिमा जैन एवं पुलिस प्रशासन की टीम द्वारा दमोह एवं बांसा तारखेडा स्थित मेडिकल स्टोर्स का निरीक्षण किया एवं स्प्रिट के स्टॉक की जानकारी ली गई।
साथ ही किसी संदिग्ध व्यक्ति को स्प्रिट विक्रय ना करने के निर्देश भी दिए एवं स्प्रिट का नमूना लेकर भोपाल प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजा गया।