आत्मनिर्भर भारत अभियान आधुनिक भारत की बनेगा पहचान-प्रीतम सिंह लोधी मोदी सरकार ने किसानों के लिए वन नेशन वन मार्केट की योजना बनायी

Damoh News today

दमोह (हिमांशु रैकवार)। प्रदेश भाजपा के आव्हान पर संपूर्ण मध्यप्रदेश में एक साथ और एक समय मे पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया। दमोह में आयोजित पत्रकार वार्ता में भाजपा जिला अध्यक्ष प्रीतम सिंह लोधी,जिला पंचायत अध्यक्ष शिवचरण पटेल,हटा विधायक पी.एल. तंतुवाय,जबेरा विधायक धर्मेन्द्र सिंह लोधी,दमोह सांसद प्रतिनिधि डॉ आलोक गोस्वामी,नपा अध्यक्ष मालती,भाजपा किसान मोर्चा अध्यक्ष गोपाल पटेल,भाजपा जिला मीडिया प्रभारी संजय सेन,भाजपा जिला सह-मीडिया प्रभारी मोन्टी रैकवार की मौजूदगी रही।

आत्म निर्भर भारत के अभियान के तहत आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष प्रीतम सिंह लोधी ने कहा कि देश में कोविड-19 कोरोना जैसी महामारी को इतने बड़े देश में नियंत्रण करने का कार्य देश की जनता के सहयोग से केन्द्र की मोदी सरकार ने किया है आने वाले भविष्य में भारत को आत्मनिर्भर बनाना ही हम सभी नागरिकों का कर्तव्य है इसलिए देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा आव्हान किया गया कि वोकल फॉर लोकल एवं मेक इट ग्लोबल का ज्ञान देश को हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनायेगा ताकि स्थानीय उद्यमी और व्यवसाय सशक्त बन सकेगा।

आत्मनिर्भर भारत अभियान आधुनिक भारत की पहचान बने इसलिए मोदी सरकार ने सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योगों के लिए आर्थिक पैकेज जारी किया जिससे छोटे उद्यमी क्रेडिट सुविधा का लाभ लेकर अपना कारोबार स्थापित कर सकेगा केन्द्र सरकार ने ग्लोबल टेंडर्स पर रोक लगाकर देश के अंदर के कारोबारियों को बड़ी मदद् पहुंचाने का कार्य किया है प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत कोरोना संक्रमण में देश के गांव गरीब मजदूर और किसानों की मदद् करने हेतु प्रधानमंत्री श्री मोदी ने एक 1.70 लाख करोड़ रूपये की घोषणा की है जिसके तहत प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की अग्रिम किस्त किसानों के खातों में जमा की गयी महिला जन-धन खाता धारकों के अकाउंट में 500-500 रूपये की 3 किस्त दी गयी हैं विधवाओं, दिव्यांगों, बुर्जुगों को 1 हजार की आर्थिक सहायता तथा 8 करोड़ से अधिक महिलाओं को मुफत में 3 गैस के सिलेंडर भी दिये गये हैं।

Damoh News today

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्य योजना के तहत 80 करोड़ गरीब एवं प्रवासी मजदूरों के लिए मुफ्त में 3 माह का राशन दिया गया आगामी 3 माह तक यह योजना प्रभावी और रहेगी। जिला पंचायत अध्यक्ष शिवचरण पटेल ने बताया कि मोदी सरकार ने प्रवासी मजदूरों को एवं अन्य गरीब नागरिकों को मदद् पहुंचाने हेतु वन नेशन, वन राशन कार्ड योजना की शुरूआत की है ताकि देश का पात्र हितग्राही कहीं से भी राशन प्राप्त कर सकेगा। 

मनरेगा योजना के तहत 40 हजार करोड़ रूपये की अतिरिक्त राशि प्रदान की गयी है ताकि मजदूरों की दैनिक मजदूरी में बढ़ोत्तरी की गयी है मण्डला जिले में मनरेगा के तहत 1 लाख से अधिक मजदूरों को रोजगार मिला है। प्रधानमंत्री जी ने 20 जून से गरीब कल्याण योजना की शुरूआत की है जिसमें मिशन मोड पर मध्यप्रदेश के 24 जिलों को शामिल किया गया है इस योजना से स्थानीय स्तर पर जिले में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।

हटा विधायक पी एल तंतुवाय ने कहा कि सरकार का लक्ष्य कृषि और किसान को आर्थिक रूप से मजबूत करना है मोदी सरकार देश के 2.5 करोड़ किसानों को लगभग 2 लाख करोड़ का रियायती ऋण क्रेडिट कार्ड के माध्यम से देने की मंजूरी दी है इसमें किसानों के साथ-साथ मछुआरें और डेयरी किसान भी शामिल हैं देश में किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत व आत्मनिर्भर बनाने के लिए वन नेशन वन मार्केट योजना की शुरूआत की है जिससे किसान किसी भी राज्य में अपनी फसल बेंच सकेंगे इसके लिए केन्द्र सरकार ने आदेश भी जारी कर दिये हैं।

जबेरा विधायक धर्मेन्द्र सिंह लोधी ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था को यदि कोरोना के संकट से लड़ते हुए मजबूत एवं आत्मनिर्भर बनाये रखना है तो इसका संकल्प हर एक देशवासी को वोकल फॉर लोकल को अपनाने के रूप में लेना पड़ेगा ताकि स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा मिलेगा छोटे उद्यमी को सीधा लाभ पहुंचेगा। दमोह सांसद प्रतिनिधि डाॅ.आलोक गोस्वामी ने बताया कि कृषि सुधारों में नयी शुरूआत प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना की मंजूरी, पशुपालन को प्रोत्साहित करना, सहित अंतरिक्ष उद्योग कोल ब्लाकस की नीलामी प्रक्रिया के विषयों पर भी सरकार की योजना एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व के 100 दिनों में कोरोना संकट को रोकने गरीब किसान मजदूर छात्र-छात्राओं की मदद विद्युत बिल में रियायत एवं किसानों के कल्याण के लिए किये गये कार्यों से अवगत कराते हुए कहा कि भाजपा संगठन का मूलमंत्र सेवा ही संगठन है।

दमोह नगरपालिका अध्यक्ष मालती असाटी ने बताया कि कोरोना वायरस कोविड 19 के प्रकोप से उपजी वैश्विक परिस्थितियों के बीच यदि किसी चीज की सबसे बड़ी कमी महसूस की गई तो वह है लोकल प्रोडक्ट्स की। क्योंकि अचानक यातायात के थम जाने से ग्लोबल विलेज के अरमान बिखर गए।

भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष गोपाल पटेल ने कहाँ कि शुक्र है कि हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी जी जैसे नेता है। जो तत्काल ही निर्णय लेने मे सक्षम है और हमारा देश मजबूत हाथ में है, जिससे देश एक बहुत बड़ी नीतिगत त्रासदी से उबरते हुए लोकल, वोकल, ग्लोबल की थ्योरी पर कदमताल भरने लगा। 

यह सबकुछ अनायास नहीं हुआ, बल्कि टीम मोदी के वृहद और व्यापक सोच का नतीजा है जो आने वाले महीनों में जब फर्राटे भरेगा, तो दुनिया जान जाएगी कि आत्मनिर्भर भारत योजना में ही मानवता का कल्याण निहित है। देर सबेर शेष दुनिया भी इसी रास्ते पर चलेगी और चीनी उत्पाद पर खुद की निर्भरता को कमतर करेगी। पत्रकार वार्ता का सफल संचालन भाजपा जिला मीडिया प्रभारी संजय सेन व आभार भाजपा जिला सह मीडिया प्रभारी मोन्टी रैकवार के द्वारा व्यक्त किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button