आज़ दमोह आएंगे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान चुनावी सभा को करेगें संबोधित!
![]() |
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (फाइल फोटो) |
दमोह। दमोह के चुनावी दंगल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज फिर हुंकार भरेंगे। सीएम शिवराज चुनावी सभा कर लोगों को बीजेपी के पक्ष में वोट की अपील करेंगे। साथ ही वे 11 बैठकों में हिस्सा भी लेंगे एवं तीन चुनावी सभा को संबोधित करेगें। आज विभिन्न समाजों में ये बैठके अयोजित की जायेंगी।
सीएम शिवराज के आज के कार्यक्रम:
सीएम शिवराज सिंह चौहान दमोह उपचुनाव -2021 के आज विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा भाग लेंगे इनमे जनसमा एवं बैठक कार्यक्रम शामिल है। आज (12 अप्रैल 2021) दोपहर 12:00 बजे जागेश्वर नाथ मंदिर बांदकपुर आगमन पहुंचेंगे एवं पूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे। पूजन के बाद दोपहर 02:30 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे।
इसके बाद सीएम दमोह के लिय रवाना होंगे व विभिन्न स्थानों पर बैठक में शामिल होंगे। करीब दोप. 03:00 बजे आशीर्वाद गार्डन में रजक समाज के कार्यक्रम में शामिल होंगे। दोप . 03:20 बजे भगवानदास यादव जी के यहां बैठक करेंगे। दोप . 03:40 बजे कुसमरिया जी के यहां बैठक। शाम 04:00 बजे मसीही समाज सम्मेलन। स्थान- मसीही समाज गृह शाम 04:20 बजे | श्री संतोष सिंघई जी के यहां बैठक। स्थान- सिंघई धर्मशाला शाम 04:40 बजे मोन्टी रैकवार (अध्यक्ष रैकवार समाज) के यहां बैठक करेगें।
स्थान- विलवारी मोहल्ला शाम 05:00 बजे | अनुसूचित जाति मोर्चा सम्मेलन स्थान- हरिजन गुरुद्वारा , बजरिया -3 शाम 05:20 बजे श्री बड़े पोराणिक जी के यहां बैठक । शाम 05:40 बजे श्री लखन पटेल जी के यहां बैठक । शाम 06:00 बजे | कर्मकाण्डी पंडितों के साथ बैठक स्थान- बड़ी देवी मंदिर। शाम 06:20 बजे चेतराम जी के यहां बैठक। शाम 06:40 बजे सिंधी समाज का सम्मेलनस्थान- सिंधी धर्मशाला , झूलेलाल मंदिर के पास,दमोह। शाम 07:00 बजे उमा मिस्त्री की तलैया में जनसभा। रात्रि 09:00 बजे स्वर्णकार समाज का सम्मेलन।
आपको बता दे पिछले कई दिनों से सीएम शिवराज कार्यक्रम धुआंधार तरीके से चल रहे है हाल ही में पिछले दिनों दमोह में एक चुनावी सभा के दौरान मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की कि घरों से निकल आओ. इसके बाद उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि सभी लोग घर से निकल जाओ और भाजपा को चुनाव जिताने में लगा दो। जिस बूथ पर भाजपा सबसे अधिक वोट से जीतेगी, वहां सबसे पहले मैं आऊंगा। हर कार्यकर्ता पार्टी के लिए लड़ता है और पार्टी देश के लिए लड़ती है। यह चुनाव पार्टी के मान-सम्मान की लड़ाई है। भाजपा कार्यकर्ताओं की मां है। हर कार्यकर्ता को अपनी मां के दूध की लाज रखना है।