अवैध शराब का परिवहन करते हुऐ आरोपी गिरफ्तार, ज़िला आबकारी विभाग ने की कार्यवाई!

damoh police liqour

हटा। हटा नगर में अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ लगातार प्रशासन सक्रिय है। इसी कड़ी में जिला आबकारी अधिकारी शरद चन्द्र निगम के मार्गदर्शन में हटा आबकारी विभाग के द्वारा बनगांव के समीप अवैध रूप से शराब का परिवहन करते हुऐ एक आरोपी को पकड़ा गया है।

जिससे लगभग 270 पाव लाल मसाला और एक मोटर साइकिल सहित जब्त की है गई हैं। जब्त शराब की कीमत बाजार में 20 हजार रुपए के क़रीब बताई जा रही है। पकड़े गए आरोपी का नाम खुशी उर्फ राम अहिरवार बताया जा रहा है साथ ही परिवहन करने वाली टू व्हीलर वाहन क्रमांक MP34MD 3225 के मालिक धर्मेन्द्र साहू के साथ दोनों के खिलाफ 34(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस कार्यवाही उप निरीक्षक सुरेश कुमार गौड़, आरक्षक कुलदीप कटारे,आरक्षक ज्ञानेंद्र ठकोरिया की उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button