अब लोक सेवा केन्द्रों से भी मिलेगा आयुष्मान कार्ड
दमोह। कलेक्टर तरुण राठी के निर्देशन में आज से जिले के सभी लोक सेवा केन्द्रों से आयुष्मान भारत लाभार्थी कार्ड की सेवा को प्रारम्भ किया जा रहा है। आयुष्मान भारत “निरामयम” योजना के पत्र हितग्राही अब अपना आयुष्मान भारत लाभार्थी कार्ड लोक सेवा केन्द्रों से प्राप्त कर सकेंगे।
जिला लोक सेवा प्रबंधक चक्रेश पटैल ने बताया कि इस योजना अंतर्गत पात्र हितग्राहियों का पंजीयन एवं कार्ड प्रदाय करने के सम्बंध में सभी लोक सेवा केंद्रों के ऑपरेटरों को प्रशिक्षित किया जा चुका है। यह योजना जिले के सभी लोक सेवा केंद्रों में आज से शुरू हो रही है।
आयुष्मान लाभार्थी कार्ड के लिए शासन ने 30 रुपए शुल्क निर्धारित किया है। योजना अंतर्गत पात्र हितग्राही संबधित लोक सेवा केंद्र पर जाकर अपना पंजीयन कराकर 30 रुपए का भुगतान कर आयुष्मान लाभार्थी कार्ड प्राप्त कर सकते हैं।
इस योजना में गरीब और कमजोर परिवारों को निःशुल्क इलाज की सुविधा मिलती है। आयुष्मान भारत योजना भारत सरकार द्वारा शुरू की गई हेल्थ इंश्योरेंस योजना है। जिसके तहत गरीब तबके के लोग प्रति वर्ष पांच लाख रुपए तक का इलाज योजना अंतर्गत सम्बद्ध किसी भी शासकीय अथवा अशासकीय अस्पताल में करवा सकता है।