अब दमोह में ही रहेगा हाउसिंग बोर्ड का कार्यालय नहीं होगा ट्रांसफर
दमोह | मप्र गृह निर्माण व अधोसंरचना विकास मंडल का संभागीय कार्यालय जिसे छतरपुर जिले में शिफ्ट करने की कोशिश की जा रही है अब इसे दमोह जिले में ही रहने का आदेश आ गया है तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने इसे रुकवाने की कोशिश की थीं, लेकिन आदेश नहीं मिलने से सागर के अधिकारी इसे दमोह से छतरपुर भिजवाना चाहते हैं।
केद्रीय मंत्री पहलाद पटेल ने इसका सज्ञान में लिया था, इन्होंने 15 दिन पहले ही सीएम को पत्र लिखा था, जिस पर 1 जुलाई को आदेश जारी कर हाउसिंग बोर्ड का संभागीय कार्यालय अब दमोह में ही रहेगा।
दमोह न्यूज़ से जुड़ी अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें और हमें Google समाचार पर फॉलो करें।