अब ट्रेन से आने वाले सभी यात्रियों की स्टेशन पर होगी जांच एवं किया जाएगा होम क्वारंटाइन!
![]() |
Damoh District Collector Tarun Rathi | Photo – Facebook
|
दमोह | कलेक्टर तरूण राठी ने कहा जिले में संक्रमण के फैलने की संभावना समाप्त करने के लिए आवश्यक है कि रेल्वे के द्वारा जिले में आने वाले नागरिकों की रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के निर्धारित समय पर टीम उपस्थिति रहकर स्वास्थ्य परीक्षण कर उनकी जानकारी प्राप्त करेंगे एवं उन्हें क्वारंटाइन किया जाये। आये हुए व्यक्तियों में से जहां अनिवार्य हो टेस्टिंग की व्यवस्था किया जाना भी सुनिश्चित किया जाये।
ज आपको बता दें कि भारतीय रेल्वे का संचालन पुन: प्रारंभ होने के कारण दिल्ली व अन्य शहरों से काफी लोग दमोह जिले में आवाजाही कर रहे है। हॉल ही में पथरिया जनपद के सरखड़ी ग्राम में एक कोविड-19 पॉजिटिव केस पाया गया है, यह व्यक्ति 05 जून को दिल्ली से दमोह गोड़वाना ट्रेन द्वारा दमोह आया था।
दमोह जिले से जुड़ी अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें और हमें Google समाचार पर फॉलो करें।