अपने ही गांव के बूथ केंद्र से हार गए राहुल लोधी – Damoh By Election Result 2021
दमोह। Damoh By Election Result 2021: दमोह तहसील के गांव खेरूआ के रहने वाले राहुल सिंह लोधी अपना ही गृह मतदान बूथ केंद्र हार गए हैं। इस मतदान केंद्र क्रमांक 12 पर कांग्रेस प्रत्याशी अजय टंडन को 206 वोट प्राप्त हुए हैं। जबकि राहुल सिंह लोधी को केवल 108 वोट मिले हैं। यानि राहुल 98 वोट से अपने ही गांव के बूथ से हार गए।
आपको बता दें कि दमोह विधानसभा क्रमांक 55 सीट पर 17 अप्रैल को वोटिंग हुई थी। इसमें कुल 59.81% मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया था। इस सीट में कुल 359 मतदान केंद्रों में वोट डाले गए थे. इससे पहले 2018 विधानसभा चुनाव में यहां 74.45 फीसदी मतदान हुआ था।
हालांकि दमोह सीट कोई भी पार्टी जीते इससे मध्य प्रदेश की सियासत पर बहुत फर्क नहीं पड़ेगा। हालांकि कांग्रेस के पास एक मौका अवश्य है कि वह दमोह सीट जीत कर एक और विधायक अपने खाते में जोड़ सकती है। वहीँ उपचुनाव में बीजेपी की पराजय का मतलब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के काम पर जनता की नाराज़गी माना जाएगा। जहां तक कांग्रेस का सवाल है, वह दमोह उपचुनाव को पूरी गंभीरता से ले रही है और संभव है कि विपक्ष में होने के बावजूद उपचुनाव जीतने की उसकी कोशिश रंग लाये।