अपनी 12 सूत्रीय मांगों को लेकर जिला अस्पताल की नर्सो ने की हड़ताल

damoh nurse hadtal news

दमोह। प्रदेश के साथ ही दमोह ज़िले में भी नर्सिंग स्टाफ ने अपनी 12 सूत्रीय मांगों को लेकर आज जिला अस्पताल के परिसर में हड़ताल पर चली गई। प्रदर्शन कर रही स्टाफ नर्सों का कहना है कि, कोविड-19 संकट की घड़ी में जान की बाजी लगाकर हमने काम किया हैं, लेकिन जब उनके हक की बात आई, तो सरकार पीछे हट रही है।


अब सरकार को उनकी मांगे पूरी करनी होगी, नहीं तो इसी तरह से प्रदर्शन जारी रहेगा। इस दौरान बड़ी संख्या में नर्सिंग स्टाफ की उपस्थिति रही। नर्सिंग स्टाफ ने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और स्वास्थ्य मंत्री से शीघ्र मांगों पर विचार करते हुए लंबित मांगों को पूरी करने मांग रखी है

उन्होंने सीएम से अपील की है कि जल्द से जल्द उनकी 12 सूत्रीय मांगों को पूरा किया जाए नर्सो ने अपनी मांगो को लेकर बताया कि अन्य राज्यो की तरह 2nd ग्रेड का पे करें, मेल नर्स की भर्ती की जाए, 7 पे कमीशन का लाभ 2016 से दिया जाए, उच्च शिक्षा में आयु बंधन हटाया जाए, पुरानी पेंसन योजना लागू की जाए, स्थानांतरण की प्रक्रिया शुरू की जाए, सामान् कार्य सामान्य वेतन दिया जाए, कोविड वार्ड में काम कर रहे संविदा नर्सिंग को स्थायी किया जाए,अनुकंपा नियुक्ति चालू की जाये।


आपको बता दें कि 10 दिन पहले स्‍वास्‍थ्‍य विभाग अधिकारी-कर्मचारी संघ के बैनर तले नर्सिंग कर्मचारियों ने आंदोलन किया था। उनकी भी ज्यादातर मांगें यही थीं। सरकार से मांगें पूरी करने का आश्वासन मिलने के बाद हड़ताल समाप्त हो गई थी। अब दो अन्य गुटों ने हड़ताल शुरू कर दी है

Exit mobile version