अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर नेहरू युवा केन्द्र नव जागृति नवयुवक मंडल बांसा कला के युवाओं ने किया योग
दमोह | युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार से संचालित नेहरू युवा केंद्र दमोह के जिला युवा समन्वयक सौरभ श्रीवास्तव के तत्वधान में नेहरू युवा नव जागृति नव युवक मंडल बांसा कला द्वारा अंतर्राष्टीय योग दिवस पर योगाभ्यास का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस मौके पर आकावाणी एवं भोपाल दूरदर्शन के कलाकार घूमन प्रसाद कुशवाहा एवं पूर्व राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक घनश्याम पटेल, राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक छिमादर पटेल, धरातल युवा मंडल पथरिया के अध्यक्ष एवं योग प्रशिक्षक यज्ञनारायण पांडे, कृष्णा युवा मंडल नंदरई के अध्यक्ष बसंत पटेल मुकुल दुबे, एकता युवा मंडल सजिया हार के अध्यक्ष हेमंत पटेल, लोकेंद्र सिंह ठाकुर, विक्रम सिंह ठाकुर, संरपच प्रितिनिधि यतेन्द्र सिंह आदि युवाओं द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए ग्राम पंचायत बांसा कला मे देव बड़े हनुमान जी मंदिर के प्रांगण में योगाभ्यास किया गया।
योग प्रशिक्षक यज्ञ नारायण पांडे ने बताया कि कोरोना वायरस महामारी के चलते निरंतर रोज सुबह एवं शाम को योगाभ्यास नियमित रूप से करना चाहिए जिससे हमारा शरीर स्वस्थ रहें एवं हमें बीमारियों से लड़ने की शक्ति मिले और साथ ही योगा की आसनों के बारे में युवाओं को जानकारी प्रदान की गई। पूर्व राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक घनश्याम पटेल ने बताया की प्रधानमंत्री जी द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से आप सभी को जानकारी प्रदान की गई कि हमें अपने घर में निरंतर योगाभ्यास करना चाहिए, और कोरोना महामारी के चलते हमें अपने स्वास्थ्य के बारे में विशेष ध्यान रखना चाहिए एंव साफ सफाई का भी ध्यान रखना चाहिए।
दमोह न्यूज़ से जुड़ी अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें और हमें Google समाचार पर फॉलो करें।