दमोह टुडे ब्यूरो। दमोह जिले के पठानी मोहल्ला क्षेत्र में शनिवार सुबह तीन लोगों ने एक मां की आंखों के सामने उसके बेटे की चाकूओं से गोदकर निर्मम हत्या कर दी वारदात के बाद पूरे इलाके में दहशत और तनाव का माहौल हो गया है। हालाकि पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक फरार आरोपी की तलाश में पुलिस जुटी हुई है। हत्या की वजह की भी जांच पड़ताल की जा रही है।
जानकारी अनुसार सागर जिले के गौरझामर का रहने वाला अमीन अपने मामा अब्दुल के साथ पिछले दो साल से दमोह में रह रहा था। वह शनिवार सुबह बाइक से गैस एजेंसी जा रहा था। तभी पठानी मोहल्ला के अजमेरी गेट के पास इरशाद, शकील और इमरान नाम के तीन युवकों ने उसके गले पर चाकू से प्रहार कर दिया। जान बचाने के लिए वह बाइक छोड़कर एक दुकान में घुसने लगा तभी उन युवकों ने उसे पकड़कर बड़ी बेरहमी से उसकी छाती में चाकू से एक के बाद एक कई वार कर दिए।
उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई.लोगों ने दो हत्यारों को पकड़ा मृतक की चीख-पुकार सुनकर लोग मौके पर पहुंचे लोगों ने दो आरोपियों शकील और इमरान को पकड़ कर एक मकान में बंद कर दिया, जबकि तीसरा युवक इरशाद चकमा देकर फरार हो गया. सूचना पर पुलिस अधीक्षक डीआर तेनीवार, एडिशनल एसपी शिवकुमार सिंह, कोतवाली टीआई सत्येंद्र सिंह राजपूत पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।
प्रेमिका के परिजन पर हत्या का आरोप:
दिनदहाड़े घर के पास हुई युवक की हत्या की वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की तफ्तीश शुरु की। अमीन के मामा का आरोप है कि अमीन का एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था और इसी के कारण लड़की के परिजन से शुक्रवार की शाम को विवाद भी हुआ था। जिसके बाद शनिवार सुबह ये घटना हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर परिजन के बयानों के आधार पर मामले की जांच शुरु कर दी है।
Leave a Reply