यूक्रेन में फ़सा दमोह का एक छात्र भारत पहुंचा एक वहीं फसा

damoh student in ukraine
Jamal khan from Damoh


दमोह टुडे ब्यूरो। यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को केंद्र सरकार तेज़ी से निकालने का प्रयास कर रही है। ऑपरेशन गंगा अभियान के तहत अब तक 6200 छात्रों को निकाला जा चुका है, जिसमें से 2185 छात्रों को कल ही विशेष विमान के जरिए भारत लाया गया है।

वहीं मध्य प्रदेश के दमोह जिले के दो छात्रों में एक छात्र जमाल खान शुक्र वार को अपने देश सकुशल लौट आया है। जमाल युक्रेन के पोलतावा शहर में फंसे हुए थे। वहां भारतीय वायु सेना एयर लिफ्ट करके गाजियाबाद तक पहुंचा दिया है। अभी जमाल दिल्ली में है। जल्द ही वह अपने शहर पहुंच जाएंगे।

उनकी मां ने बताया कि दिल्ली से फोन आया था कि उनका बेटा शीघ्र ही घर लौट आएगा। फिलहाल वह रोमानिया की बॉर्डर पर पहुंच चुका है। वह कहती हैं कि बेटे की वापसी के लिए मुख्यमंत्री हेल्पलाइन और जिला प्रशासन से भी निवेदन किया है। वहीं हटा ब्लॉक के ग्राम हरदुआ उमराव के आशीष पटेल अभी भी फसे हुए हैं। ख़बर के मुताबिक वह एमबीबीएस की पढ़ाई करने तीन वर्ष से यूक्रेन में रह रहा है। सरकार उनको लाने का प्रयास कर रही हैं।


Posted

in

, ,

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *