Physical Address
304 North Cardinal St.
Dorchester Center, MA 02124
Physical Address
304 North Cardinal St.
Dorchester Center, MA 02124
Damoh Corona Update: कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron new variant of Coronavirus) के खतरे के बीच मध्य प्रदेश तीसरी लहर (Third Wave of Coronavirus) की ओर बढ़ रहा है। इसी साथ ही दमोह ज़िले में भी आज 60 कोरोना के केस सामने आये हैं।
इन मरीजों में 27, 28, 34, 36, 28, 32, 43, 12, 51, 61, 23, 33, 30, 32, 55, 51, 36, 27, 39, 16, 40, 38, 56, 01, 13, 29, 27, 32, 46, 27, 12, 13, 16, 52, 40, 60, 57, 25, 40, 24, 40, 20, 10, 60, 57, 52, 39, 36, 35, 54, 22, 35, 57, 11, 46, 32, 23, 26, 36 एवं 15 उम्र के मरीज शामिल हैं। इनमें गार्ड लाईन दमोह से 01, पावर ग्रिड दमोह से 01, नया बाजार 05 दमोह से 01, वैशाली नगर दमोह से 02, हिरदेपुर से 01, जटाशंकर दमोह से 02, दमाह से 07, एसपीएम नगर दमोह से 01, मडला से 01, आमचौपरा से 01, इंदिरा कॉलोनी से 02, किल्लाई नाका से 01, धगट चौराहा दमोह से 01, फिल्टर कॉलोनी दमोह से 01, कृश्चियन कॉलोनी दमोह से 01, टण्डन बगीचा दमोह से 01, आनू से 01, नेवी नगर दमोह से 01, सिविल वार्ड दमोह से 02, नया बाजार दमोह से 01,
सिंधी कॉलोनी दमोह से 01, कौरासा दमोह से 01, चैनपुरा से 01, सुल्तानी मुहल्ला दमोह से 01, महुआखेड़ा से 01, सिमरी से 01, हिण्डोरिया से 01, मिशन स्कूल के पास दमोह से 01, बम्होरी से 01, वार्ड नं. 02 पथरिया से 01, नूरू से 01, लखरौनी से 01, वार्ड नं. 15 पथरिया से 03, नरसिंहगढ़ से 08, जबेरा से 03, खमरिया मानगढ़ से 01, पटेरा से 01, बांदकपुर से 01, हटा से 01 मरीज शामिल हैं। यह जानकारी (CMHO) मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाँ संगीता त्रिवेदी ने दी।