दमोह: परीक्षा में फेल होने के डर से 12वी के छात्र ने लगाई फांसी

 

student socide

दमोह।शहर के जबलपुर नाका पुलिस चौकी अंतर्गत आने वाले सुभाष कॉलोनी एलआईसी बैंक के सामने शुक्रवार की शाम करीब पांच बजे 12 वी क्लास के एक छात्र ने टॉयलेट में फांसी लगाकर आत्महत्या कर जीवन लीला समाप्त कर ली। जब मां ने बेटे को फांसी पर लटका देखा तो इसकी जानकारी मोहल्ले वालों को दी गई।

वही पुलिस को इसकी सूचना मिलते ही इसकी जांच में जुट गई। दमोह पुलिस के मुताबिक सुभाष कॉलोनी निवासी एक 12वी के छात्र सूरज पिता गुलाब बंसल उम्र 17साल, ने शाम को स्कूल से घर आने के बाद टॉयलेट में जाकर गाटर पर रखी लोहे की रॉड से तोलिया से फांसी लगाकर जान दी है।

परिंजनों के मुताबिक सूरज आर्ट विषय से कक्षा 12वी की पढ़ाई कर रहा था। ओर छमाही का पेपर चल रहे थे। जैसे छात्र पेपर जमा कर घर लौटा तो फांसी लगाकर जान दे दी। वही अन्य छात्रों ने बताया कि सूरज ने कहा कि वह 12वी पास नहीं हो पाएगा। पुलिस ने शव का पंचनामा कर अस्पताल के शवघर में रखवाया है। बताया जा सूरज तीन बहनों में एक लोता भाई था।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *