MP Panchayat Election 2021: शनिवार को भी लिए जाएंगे नाम निर्देशन-पत्र

 

MP Panchayat Election 2021

भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए शनिवार और रविवार को शासकीय कार्यालय बंद रहते है। लेकिन त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर यह कार्यालय खुले रहेंगे। पंचायत चुनाव के उम्मीदवार अब शनिवार के दिन भी नामांकन फॉर्म जमा कर सकते हैं।


यह जानकारी राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह ने दी है। अब पंचायत निर्वाचन के तहत अवकाश के दिन शनिवार को भी नाम निर्देशन-पत्र लिए जाएंगे। आधिकारिक जानकारी के अनुसार इस संबंध में सभी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। 


निर्वाचन के प्रथम और द्वितीय चरण के लिए 13 दिसंबर से नाम निर्देशन-पत्र भरे जा रहे हैं। नाम निर्देशन- पत्र जमा करने की अंतिम तारीख 20 दिसंबर है। बता दें कि निर्वाचन के प्रथम और द्वितीय चरण के लिए 13 दिसंबर से नाम निर्देशन-पत्र भरे जा रहे हैं। नाम निर्देशन- पत्र जमा करने की अंतिम तारीख 20 दिसंबर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *